धीरज साहू के ठिकानों से आइटी के रेड में मिली भारी रकम झारखंड के लूट-खसोट का, जो नकली गांधी परिवार के लिए रखे गए थे, जिसे दिल्ली पहुंचाने की थी योजनाः सीपी सिंह
शनिवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा कांग्रेस पार्टी और इंडी अलायंस के भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में आयोजित प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए रांची के विधायक सह पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कांग्रेस और इंडी अलायंस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के यहां से पैसा मिलना कोई आश्चर्य की बात नही है। इतने अधिक मात्रा में नकद राशि बरामद किया जाना ही आश्चर्य की बात है।
आजाद भारत के इतिहास में यह पहली घटना है जब 300 करोड़ से अधिक की नकद राशि इनकम टैक्स के द्वारा बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह राशि झारखंड के लूट-खसोट का है जो नकली गांधी परिवार के लिए रखे गए थे, जिसे दिल्ली पहुंचाने की योजना थी। इसी बीच आयकर विभाग को भनक लगने पर यह कार्रवाई की गई और पैसे बरामद किए गए।
संभावना यह भी है कि यह पैसा छत्तीसगढ़ में हंग असेंबली होने पर विधायकों के ‘खरीद पॉलिटिक्स’ और रिजॉर्ट पॉलिटिक्स’ के लिए रखा गया था। सीपी सिंह ने कहा कि अब यह मामला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का बनता है। ईडी इस मामले में हस्तक्षेप कर इसकी विस्तृत जांच करें और एक-एक पैसे का हिसाब कर इसका खुलासा करें।
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लंबे शासनकाल के सभी दौर में लूट और भ्रष्टाचार के मामले उजागर हुए हैं। पंडित नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक के कार्यकाल में बड़े घोटाले और भ्रष्टाचार हुए। उन्होंने कहा कि आज सभी दल अपना और अपने परिवार के राजनीतिक भविष्य को बचाने के लिए एक साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में शामिल दलों को देखे तो दरअसल ये इंडी गठबंधन नही है बल्कि भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है।
सीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट कहना है कि जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी जी की गारंटी है। भारतीय जनता पार्टी भी ‘ना भ्रष्टाचार करेंगे और ना ही भ्रष्टाचार सहेंगे’ की नीति पर कार्य करती है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस मामले में राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिससे कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति ना हो पाए। वहीं, उन्होंने सरकार आपके द्वार, नियोजन नीति, स्थानीय नीति, 1932 खतियान, रोजगार, बेरोजगारी भत्ते जैसे मुद्दे के साथ पूरे राज्य में बालू, खनिज सम्पदाओं की खुली लूट और व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर हेमंत सरकार पर भी तीखा हमला बोला।
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में भ्रष्टाचार और लूट शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए संकल्पित है। पीएम नरेंद्र का संकल्प है “न खायेंगे, न खाने देंगे और जिन्होंने भी जनता का पैसा खाया उसको भी बाहर निकालेंगे।” सांसद विद्युत महतो ने कहा कि यह भी चर्चा है कि झारखंड के लूट का पैसा उड़ीसा क्षेत्र को सुरक्षित मानकर वहीं गाड़ियों में भरकर ले जाया जाता रहा है। यह भ्रष्टाचार कोई साधारण नहीं है जिसकी गहन जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा मांग करती है कि भ्रष्टाचार में आकंठ लिप्त सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी हो, उनकी कड़ाई से पूछताछ हो। पार्लियामेंट से सांसद को बर्खास्त कर प्रवर्तन निदेशालय इस मामले को अपने अधीन लें। सांसद ने कहा कि इंडी गठबंधन स्वार्थी दलों का गठबंधन मात्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और लालू प्रसाद यादव जैसे नेता व परिवार वाली अन्य पार्टी देश के विकास के बजाय राजनीति में अपने बच्चों के भविष्य को लेकर अधिक सक्रिय हैं।
उनका मकसद सिर्फ परिवारवाद और अपना राजनीतिक भविष्य है। इनके पास न तो नीति है, न नीयत और न ही नेता। उन्होंने पिछले दिनों मानगो क्षेत्र में दिन दहाड़े हुए डबल मर्डर की घटना पर चिंता जताते हुए इसे हेमंत सरकार की विफलता बताया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में अपराधी और माफिया पूरी तरह से बेखौफ और बेलगाम हैं। पूरे राज्य में लोग भयाक्रांत हैं।