प्रश्न है अगर यही अश्लील फोटो भाजपा छोड़ अन्य दलों द्वारा मीडिया के लिए बनाई गई व्हाट्सएप ग्रुप से जारी होता तो क्या भाजपा या मीडिया हाउस इसी तरह चुप रहते?
भाजपा के प्रदेशस्तरीय नेताओं को बिना देर किये, इस मुद्दे पर भी प्रेस कांफ्रेस कर ही देना चाहिए कि उसके द्वारा मीडिया के लिए बनाई गई व्हाट्सएप्प ग्रुप पर गत् शनिवार की रात ऐसा क्या फोटो जारी कर दिया गया कि उसे आनन-फानन में डिलीट भी कर दिया गया और बाद में उसको लेकर विभिन्न व्हाट्सएप्प ग्रुप में चर्चाएं भी हैं।
इस फोटो के संबंध में सर्वाधिक चर्चा भाजपा नेताओं में ही हैं, कुछ तो चटखारे लेकर इस पर बातें कर रहे हैं। कुछ स्वयं को असहज बता रहे हैं। कुछ तो इसको लेकर जिसने ऐसा किया उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं, कुछ तो बोलने की ही स्थिति में नहीं हैं, कुछ का कहना है कि इस मुद्दे को यही समाप्त कर देना चाहिए, ज्यादा उघारने से पार्टी की मिट्टी पलीद होगी, कुछ सब कुछ जानते हुए भी स्वयं इस प्रकार की बातें कर रहे हैं, जैसे लगता है कि उन्हें कुछ पता ही नहीं और जब उनके मोबाइल टटोले जा रहे हैं तो पता चल रहा है कि उनके मोबाइल पर भी वे चीजे मौजूद हैं, जो डिलीट कर दी गई है।
मतलब साफ है, कि इस डिजिटल युग में कोई भी व्यक्ति गलत कर देने पर ये समझ लें कि उसकी गलती को कोई पकड़ नहीं सकता या उसके गुनाह के सबूत किसी के पास नहीं हैं तो उसे ये मुगालते मे नहीं रहना चाहिए। जिसने गलती किया, उसे स्वयं आगे आकर अपनी गलती को स्वीकार करते हुए माफी मांग लेनी चाहिए, पर ऐसा करनेवाला कोई सामान्य व्यक्ति नहीं होता।
जिस फोटो के बारे में चर्चाएं है, कुछ लोग उसे अश्लील मानते हैं, पर सच पूछा जाये तो ऐसे फोटोवाली लड़कियां आजकल सामान्य सी हो चली हैं, ऐसे पोशाक पहननेवाली महिलाएं/लड़कियां हर शहरों में मिल जाती है, फेसबुक में ऐसी पोशाक पहनकर रील बनाकर तो आजकल लड़कियां खुद अपलोड कर रही हैं और लोग उन रीलों को बड़े चाव से देखते हैं। पर ये भी सही है कि भाजपा जैसी पार्टी और खासकर मीडिया के लिए बनाई गई व्हाट्सएप्प ग्रुप पर ऐसे फोटो का प्रस्तुतीकरण चाहे वो गलती से ही क्यों न हुआ हो, अक्षम्य है।
जिसने ऐसा किया है, उसे खुद पता है और जो भी लोग भाजपा में हैं, चाहे वे प्रदेशस्तरीय नेता हो या सामान्य कार्यकर्ता, उनको भी पता है कि यह कार्य किसने किया है, पर आश्चर्य है कि उस पर कोई कार्रवाई करने से बच रहा है, ऐसे भी उस व्यक्ति को भाजपा में ही कोई पसन्द नहीं करता, पर भाजपा में वो मीडिया को लेकर प्रमुख भूमिका में रहता है, चाहे केन्द्र के नेता आये या प्रदेश के नेताओँ का प्रेस कांफ्रेस हो, वो ज्यादातर मामलों में वही मीडिया से उन नेताओं को मुखातिब कराता है। चूंकि फोटो सचमुच अश्लील है।
जिसने डाला है, वो स्वयं इस बात को समझ रहा है कि उसने क्या किया है। इसलिए विद्रोही24 वैसे फोटो को यहां देना उचित नहीं समझ रहा। लेकिन यह भी सत्य है कि वो फोटो मीडिया हाउस में काम करनेवाले ज्यादातर लोगों के पास पहुंच गया है और लोग इसको लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। एक राजनीतिक दल के प्रमुख नेता ने तो इस पर कड़ी टिप्पणी कर दी पर उसने यह भी विद्रोही24 से कहा कि उसका नाम नहीं दिया जाये।
उसने कहा कि यही कांड अगर कोई कांग्रेस पार्टी या झामुमो को नेता किया होता, तो अभी तक आग लग चुकी होती, पर चूंकि मामला भाजपा का हैं तो देखिये ज्यादातर मीडिया हाउस की चुप्पी क्या बता रही है। प्रमाण के तौर पर वो मंत्री बन्ना गुप्ता का मामला उठा देता है कि कैसे कांग्रेस पार्टी के नेता बन्ना गुप्ता मामले पर सारे मीडिया हाउस और अन्य राजनीतिक दलों के लोग पील पड़े थे।