अगर आप महिलाएं यों ही हड़िया, शराब के धंधे में लगी रही तो हमारे पूर्वजों की लड़ाई व्यर्थ चली जायेगी, आप ये सब छोड़ फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान से जुड़ें, उसका लाभ लेः हेमन्त
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुमला के कसीरा पंचायत में आयोजित “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम में कहा कि उनकी सरकार राज्यवासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए, प्रखण्ड कार्यालय और जिला मुख्यालय नहीं बुलाएगी। बल्कि उनकी सरकार खुद उनके पास आकर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी। जैसा कि अभी हो रहा है।
उन्होंने हड़िया, शराब बिक्री कार्य से जुड़ी महिलाओं से अनुरोध किया, कि वे सरकार की योजना की गठरी सर पर रखें। सरकार फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत 50 हजार रुपये उपलब्ध करा रही है, ताकि आप सम्मानजनक आजीविका से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि अगर यों ही यह कार्य होता रहा तो पूर्वजों की लड़ाई व्यर्थ चली जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में छात्र-छात्राओं और युवाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। बेटियों की पढ़ाई नहीं छूटे, इसके लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आर्थिक सहयोग किया जा रहा है। वहीं उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू किया गया है। सरकार इस योजना के तहत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहयोग करेगी।
राज्य सरकार यहां के दलितों, आदिवासियों, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के बच्चों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए शत प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है। वर्तमान में गुमला के चार बच्चे विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं। पूरे राज्य में पांच हजार उत्कृष्ट विद्यालय शुरू करने की योजना है। फिलहाल राज्य में 80 उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में जिला स्तर पर कौशल विकास हेतु संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों को प्रखंड स्तर पर शुरू किया गया है। बदलते समय और मांग के अनुरूप हुनरमंद होना जरूरी है। तकनीकी रूप से सशक्त होना होगा। ऐसा नहीं होने पर मानव की जगह मशीन ले लेगा। मुख्यमंत्री ने कहा खेल के क्षेत्र में राज्य के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहें हैं। हाल ही में महिला एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी झारखण्ड ने की। यहां के खिलाड़ियों को आपकी सरकार सिर्फ आर्थिक सहायता ही नहीं, बल्कि सरकारी नियुक्ति में भी आगे लाने पर विचार कर रही है।
एक-एक पाई इकट्ठा कर जरुरतमंदों को आवास देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पात्र वंचित गरीबों के आवास को स्वीकृति नहीं दी। परंतु आपकी सरकार राज्य के जरूरतमंद आठ लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराएगी। हर गरीब का अपना आवास होगा। सरकार ने अबुआ आवास योजना के तहत आठ लाख गरीबों का अपना घर होने के सपने को पूरा करेगी। अगर जरूरत हुई तो योजना का दायरा और भी बढ़ाया जाएगा ताकि कोई भी जरूरतमंद बिना अपना आवास के न रहे। एक-एक पाई इकट्ठा कर जरूरतमंदों को आवास देंगे।