अवैध उत्खनन से धनबाद के कतरास शहर को खतरा, विजय झा ने लिखा केन्द्रीय सतर्कता आयोग को पत्र
धनबाद के वरिष्ठ समाजसेवी विजय झा ने नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय सतर्कता आयोग को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के क्षेत्र संख्या चार के अंतर्गत पड़नेवाले भू-भाग में रहनेवाले सभी नागरिकों की जान-माल खतरे में न पड़े, उसकी सुरक्षा हो, इसका ध्यान उन्होंने इस पत्र के माध्यम से आकृष्ट कराया है।
विजय झा ने पत्र में लिखा है कि प्रतिदिन समाचार पत्रों से जानकारी मिलती है कि कतरास-पंचगढ़ी बाजार, रामकनाली बुटटू बाबू का बंगला, केशलपुर, रामकनाली, लकड़का, कतरास, चैतुडीह सहित कई जगहों पर कोलियरी के आस-पास बड़ी मात्रा में कोयले का अवैध उत्खनन किया जाता है। पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार छापामारी के बाद मुहाना को बंद करवा दिया जाता है, किन्तु दो-चार दिन के अंदर ही कोयला चोरों के द्वारा पुनः मुहाना को खोलकर उत्खनन प्रारम्भ कर दिया जाता है। अवैध उत्खनन करनेवाले कई बार भू-धसान के शिकार भी हो चुके हैं।
पत्र में बताया गया है कि सर्वविदित है कि पूरा कतरास शहर एवं कतरास के आस-पास का इलाका कोयले के पीलर पर खड़ा है, अवैध उत्खनन करनेवाले लोग कम समय में अधिक से अधिक कोयला काटने के लिए, कोयले के पीलर की कटाई कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरुप पूरे शहर के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है।
आशंका है कि यदि निरसा क्षेत्र की तरह कतरास क्षेत्र में भू-धसान की घटना यदि भविष्य में कभी भी घटित होती है तो सैकड़ों की संख्या में यहां के नागरिक, उनके दुकान, मकान, व्यवसाय प्रभावित होंगे और बड़ी संख्या में जान-माल की क्षति होगी। ऐसे में संभावित खतरे को टालने के लिए सभी अवैध मुहानों की तत्काल भराई की जाये एवं ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाये, जिससे कि हर अवैध गतिविधि की सुक्ष्मता से निगरानी की जा सकें और तत्काल कार्रवाई भी की जा सकें।