राजनीति

रांची प्रेस क्लब की वार्षिक आम सभा 22 दिसम्बर को, 25 सालों तक पत्रकारिता कर चुके वरिष्ठ पत्रकारों को वोटिंग राइट के साथ आजीवन सदस्यता देने के प्रस्ताव पर ली जायेगी सहमति

द रांची प्रेस क्लब की वार्षिक आम सभा 22 दिसम्बर को अपराह्न 12 बजे से, प्रेस  क्लब के बेसमेंट सभागार में आयोजित होगी। इस आम सभा का एजेंडा भी तय कर लिया गया है। एजेंडा में पिछले आम सभा के निर्णयों पर सभा की सहमति लेना, कोषाध्यक्ष द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 का ऑडिट रिपोर्ट पेश किया जाना, जिस पर चर्चा कराकर सहमति लेना, पिछले वित्तीय वर्ष में हुए पांच लाख रुपये से अधिक के खर्च की सहमति लेना, अगले वित्तीय वर्ष के लिए इंटरनल ऑडिटर और ऑडिट के लिए सीए की नियुक्ति के प्रस्ताव पर सहमति लेना आदि शामिल है।

साथ ही इस दौरान सचिव, पिछले एक वर्ष के लिए कार्य संबंधी वार्षिक रिपोर्ट पेश कर सभा की सहमति लेंगे। क्लब की अनुशासन समिति के गठन के प्रस्ताव पर चर्चा कर सभा की सहमति ली जायेगी। रांची में 25 सालों तक पत्रकारिता कर चुके वरिष्ठ पत्रकारों को वोटिंग राइट के साथ आजीवन सदस्यता देने के प्रस्ताव पर सहमति ली जायेगी। इस पूरे प्रकरण की जानकारी द रांची प्रेस क्लब के सचिव अमरकांत द्वारा सभी सदस्यों को दे दी गई हैं।

बताया यह भी गया है कि जिन सदस्यों को कोई सवाल पूछना हो, वे 11 दिसम्बर तक ईमेल अथवा लिखित रूप में क्लब कार्यालय में अपनी बातें रख सकते हैं। द रांची प्रेस क्लब की आम सभा काफी मायनों में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं, क्योंकि इसमें बड़ी संख्या में रांची प्रेस क्लब से जुड़े सदस्य भाग लेते हैं और अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए, प्रेस क्लब कैसे आगे बढ़े, इस पर चर्चा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *