जालसाजी व ठगी के मामले में न्यूज 11 के सम्पादक अनुप सोनू पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, सुखदेवनगर थाना हुआ सक्रिय
जालसाजी व ठगी के मामले में न्यूज 11 के सम्पादक अनुप सोनू पर गिरफ्तारी की तलवार अभी से लटकनी शुरु हो गई है। अनुप सोनू के साथ-साथ, न्यूज 11 में कार्यरत सीइओ रचना, एकाउंट्स विभाग का राकेश, टेक्निकल डिपार्टमेंट का अभिजीत, निदेशक बेबी चटर्जी भी जेल जा सकती हैं। सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली के कारोबारी हिमांशु मणि त्रिपाठी द्वारा सुखदेव नगर थाने में इन सभी के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी को लेकर इन दिनों सुखदेवनगर थाने की पुलिस सक्रिय दिख रही हैं।
इसी सिलसिले में सुखदेव नगर थाने की पुलिस कल न्यूज 11 कार्यालय का रुख भी किया तथा घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ इन सारे आरोपियों को 41ए की नोटिस भी थमाई तथा एक सप्ताह के अंदर अपनी बातें रखने को कहा। सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली के कारोबारी हिमांशु मणि त्रिपाठी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में काफी दम हैं, इस बात को सुखदेवनगर थाने की पुलिस को भी एहसास हो चुका है।
नोटिस में साफ लिखा है कि प्राथमिकी अभियुक्त अनुप सोनी, सम्पादक न्यूज 11(भारत) समाचार चैनल, पता 1 – मीडिया न्यूज-11 प्रा. लि. कार्यालय 703, 7 पंचवटी टॉवर, हरमू रोड, थाना- सुखदेवनगर, जिला – रांची को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41ए के तहत आपको सूचित किया जाता है कि आप सुखदेवनगर थाना कांड संख्या 421/22 तिथि 21/10/22 धारा – 406/420/504/506/34 भादवि के प्राथमिकी अभियुक्त है।
जो आपके विरुद्ध वादी हिमांशु मणि त्रिपाठी, पता – फ्लैट संख्या -101, सम्राट अपार्टमेन्ट, वसुंधरा इन्कलेव, नई दिल्ली -110006, टोटल ब्रॉडकास्ट सोलूशन्स प्रा. लि. के निदेशक द्वारा दर्ज कराया गया है, अतः आपको सूचित किया जाता हैं, आप नोटिस प्राप्ति के सात दिनों के अंदर सुखदेवनगर थाना जिला-रांची पर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें, अन्यथा आपके विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।
यह नोटिस अनुसंधानकर्ता के हस्ताक्षर द्वारा जारी की गई है। ठीक इसी प्रकार की नोटिस प्राथमिकी अभियुक्त अभिजीत (टेक्निकल डिपार्टमेंट), सीइओ रचना, निदेशक बेबी चटर्जी, राकेश (एकाउंट डिपार्टमेंट) को भी दी गई है। अनूप सोनू फिलहाल हटिया के हेसाग इलाके में रहता है लेकिन मूल रुप से यह आरा का रहनेवाला है।