अपनी बात

राजनीतिक पंडितों की नजरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमशेदपुर यात्राः किसी के लिए मुसीबत तो किसी के लिए आनन्द के क्षण

कल यानी 15 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जमशेदपुर में रहेंगे। उनके मात्र छः घंटे के इस कार्यक्रम के लिए जमशेदपुर प्रशासन ही नहीं राज्य का पूरा पुलिस प्रशासन लगा हुआ है। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए कुछ स्कूलों को चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए आये जवानों/बलों को उन स्कूलों में ठहराया जा सकें।

जिस रास्ते से होकर प्रधानमंत्री गुजरेंगे। उस बिष्टुपुर बाजार को भी पूरी तरह, एक तरह से बंद कर दिया गया है। मतलब न तो बिष्टुपुर के व्यवसायी अपना दुकान खोलेंगे और न ही कोई उस दिन व्यवसाय होगा। जमशेदपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बिष्टुपुर एवं रेलवे स्टेशन में प्रस्तावित है। इसलिए परसुडीह गोलपहाड़ी से लेकर रेलवे स्टेशन बिष्टुपुर होते हुए सोनारी एयरपोर्ट तक के क्षेत्र में सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों, ऑटो रिक्शा, बसों आदि का परिचालन प्रातः पांच बजे से लेकर तीन बजे तक के लिए बंद रहेगा।

मानगो की ओर से जिन लोगों को सरायकेला, पोटका, चाईबासा आदि जाना होगा, वे मेरिन ड्राइव होते हुए आदित्यपुर गम्हरिया के रास्ते जा सकते हैं। उसी प्रकार पोटका हाता व ओड़िशा की ओर से जिन लोगों को मानगो बस स्टैन्ड जाना होगा, वे भी सरायकेला, कांड्रा, गम्हरिया, मेरिन ड्राइव होते मानगो बस स्टैंड जा सकते हैं।

इस पूरे प्रकरण पर जमशेदपुर की वरिष्ठ महिला पत्रकार अन्नी अमृता कहती है कि जिस रास्ते को बंद किया गया है, वो स्टेशन, पोटका, टीएमएच अस्पताल जाने का मुख्य रास्ता है। मरीन ड्राइव होते हुए आदित्यपुर गम्हरिया वैकल्पिक रास्ता चाईबासा के लिए हो सकता है, लेकिन अस्पताल के लिए? और जमशेदपुर में रास्ते तो हजारों हैं, पर एक मुख्य रास्ता पूरी तरह बंद हो जाने पर बाकी रास्तों की हालत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

आश्चर्य यह भी है कि पूरे राज्य में पुलिस महानिदेशक के आदेश के आलोक में जनशिकायत कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न शहरों में 10 सितम्बर को संपन्न करा लिया गया। लेकिन जमशेदपुर में इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए स्थगित कर दिया गया। अब यह कार्यक्रम 20 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से माइकल जॉन ऑडिटोरियम बिष्टुपुर में आयोजित किया जायेगा।

इधर उपनगर आयुक्त, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने टाटा स्टील के कार्पोरेट सर्विसेज के चीफ को पत्र संप्रेषित किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सोनारी एयरपोर्ट से लेकर बिष्टुपुर जुगसलाई फाटक होते हुए रेलवे स्टेशन तक लगे सड़क किनारे के सभी होर्डिंगों को हटवाने की कार्रवाई करें और कार्य संपन्न होने के बाद इसकी सूचना उन्हें उपलब्ध करायें।

राजनीतिक पंडितों का कहना है कि जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में दिलचस्पी हैं या उनके भाषण को सुनना है या उनके रोड शो में भाग लेना है तो उनके लिए तो कोई बात ही नहीं, लेकिन जिन्हें उनसे कोई मतलब ही नहीं, जिन्हें अपने कामों से मतलब हैं, उनके लिए तो कल का दिन मुसीबत को बढ़ानेवाला ही सिद्ध होगा। वे चाहेंगे कि जल्दी से जल्दी इस मुसीबत से उन्हें छुटकारा मिलें और वे अपने कामों में लगे।

राजनीतिक पंडित ये भी कहते हैं कि जमशेदपुरवासियों को कल भगवान से यह भी मनाना चाहिए कि उनके घर में कोई ज्यादा बीमार नहीं पड़े, नहीं तो उन्हें बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की आवश्यकता पड़ गई, तो लेने के देने पड़ जायेंगे, क्योंकि जमशेदपुर का मुख्य अस्पताल टीएमएच जाने का मुख्य रास्ता बिष्टुपुर ही है, क्योंकि टीएमएच बिष्टुपुर में ही स्थित है। ऐसे में उस वक्त उन पर क्या गुजरेगी। वे ही समझ सकते हैं, जिनके उपर यह समस्या गुजरेगी। बाकी को क्या हैं, वे तो हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का मंत्र जपकर अपनी समस्याओं से निजात पा लेंगे।