अवैध उत्खनन मामले में सीबीआई ने झारखण्ड समेत तीन राज्यों के 20 स्थानों पर छापेमारी कर 60 लाख रुपये नकद, एक किलो सोना, लगभग सवा किलो चांदी और 61 जिंदा कारतूस किये बरामद
झारखण्ड में राजधानी रांची के तीन ठिकानों, गुमला के एक ठिकाने और साहेबगंज के तेरह ठिकानों, पश्चिम बंगाल में कोलकाता के दो ठिकानों तथा बिहार में पटना के एक ठिकाने पर सीबीआई ने आज छापेमारी की। सीबीआई के अनुसार ये सारी छापेमारी झारखण्ड के साहेबगंज में हुए अवैध उत्खनन मामले को लेकर की गई।
सीबीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि छापेमारी में कुल 60 लाख नकद, एक किलो सोना, लगभग सवा किलो चांदी, सोने के आभूषण, मोबाइल, 9 एमएम के 61 जिंदा कारतूस, प्रोपर्टीज से संबंधित सेल डीड्स, शेल कम्पनियों और निवेश से संबंधित कई कागजात और एग्रीमेन्ट पेपर्स भी बरामद किये गये।
बताया जा रहा है कि यह छापेमारी सीबीआई द्वारा 20 नवम्बर 2023 को रजिस्टर्ड केस को लेकर की गई, जिसको लेकर 18 अगस्त 2023 को झारखण्ड हाई कोर्ट ने दिशा-निर्देश जारी किये थे। यह जांच साहेबगंज में बड़े पैमाने पर हुई अवैध माइनिंग तथा खनन से संबंधित कानूनों के वायलेशन को लेकर शुरु की गई थी। जांच जारी है।