अपनी बात

पत्रकारों के हित में इन्दर सिंह नामधारी ने CM हेमन्त को किया ट्विट, कहा पत्रकारों को फ्रंट वॉरियर घोषित करे सरकार

झारखण्ड के पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए राज्य के प्रथम विधानसभाध्यक्ष इन्दर सिंह नामधारी भी कूद पड़े हैं। इस कोरोना काल में पत्रकारों की हो रही मृत्यु तथा उनके परिवारों की दयनीय दशा देख वे आजकल बहुत दुखी है, साथ ही जो पत्रकार कोरोना पोजिटिव होकर विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं, वे चाहते है कि वे जल्द शीघ्र स्वस्थ हो, पत्रकारिता की मुख्यधारा में आकर समाज व राज्य के हित में कार्य करें।

उन्होंने इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को एक पत्र भी लिखा तथा ट्विट भी किया। उन्होंने अपने ट्विट में राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को इस बात के लिए सराहना की, कि वे बेहतर ढंग से  इस कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विट में इस बात को भी उद्धृत किया है कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव पत्रकारों की दशा अत्यंत दयनीय है, कुछ तो काल-कलवित हो गये और कुछ अभी भी जीवन-मौत से जूझ रहे हैं। उनका ट्विट इस प्रकार है –

“प्रिय हेमन्त सोरेन जी,

महामारी के विरुद्ध आपका संघर्ष जारी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप इसमें अवश्य विजय प्राप्त करेंगे। इस महामारी के दौरान झारखण्ड के कई पत्रकार भी शिकार हुए हैं। कई ऐसे युवा पत्रकार भी काल-कलवित हुए हैं, जिनके परिवार पूर्णतः असहाय हो गये हैं।

मेरा आग्रह होगा कि जिलों के प्रशासकों से सूचना लेकर राज्य सरकार की ओर से सहायता प्रदान करने की व्यवस्था की जाए। मेरा यह भी परामर्श होगा कि पत्रकारों को झारखण्ड में फ्रंट वॉरियर की संज्ञा देते हुए, उन्हें प्रोत्साहन देने का कष्ट करें

-इन्दर सिंह नामधारी

इधर इन्दर सिंह नामधारी द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को लिखे ट्विट की AISMJWA के बिहार-बंगाल-झारखण्ड समन्वयक प्रीतम सिंह भाटिया ने खुलकर सराहना की हैं, उनका कहना है कि इसका असर अवश्य देखने को मिलेगा। राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अवश्य पत्रकार हित में निर्णय लेंगे, जिससे यहां के दिवंगत पत्रकारों को आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति से खुद को दूर कर लेनेवाले इन्दर सिंह नामधारी का पत्रकारों के प्रति यह अनुराग बताता है कि उनके दिल में पत्रकारों का क्या स्थान है।