भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनना, बता रहा है कि इतिहास करवट ले रहा है – बाबू लाल मरांडी
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अब भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे। वे प्रधानमंत्री के रुप में 28 अक्टूबर को शपथ लेंगे। सुनक को करीब 200 सांसदों ने अपना समर्थन दिया है। सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने के इस समाचार से पूरे भारतीयों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीयों का कहना हैं कि एक दिन पहले टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान को भारत से मिली हार और अब दीपावली के दिन ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की समाचार सचमुच तिगुनी खुशी लेकर आया है।
भारतीयों का कहना है कि दीपावली तो ऐसे ही खुशियों का पर्व हैं, पर लगातार भारत के पक्ष में मिल रही खुशी की खबर से हम भारतीयों के लिए इस बार की दीपावली गर्व का बोध करा दे रहा हैं। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबू लाल मरांडी ने विद्रोही24 से आज बातचीत में कहा कि आज का दिन सचमुच हर भारतीयों के लिए गर्व करने का दिन हैं, क्योंकि ब्रिटेन में कभी प्रधानमंत्री कोई भारतीय मूल का होगा, इसकी परिकल्पना 1947 के पूर्व किसी ने नहीं की होगी, पर आज सारा विश्व देख रहा है।
बाबू लाल मरांडी ने कहा कि दरअसल आज दीपावली के दिन इतिहास करवट ले रहा हैं। हमारे जो आध्यात्मिक संत-महापुरुषों का जो पूर्व में कथन होता था कि आनेवाला समय यानी 21वीं सदी भारतीयों का होगा, वो सपना साकार होता हुआ दीख रहा हैं। एक ओर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो दूसरी ओर ब्रिटेन में भारतीय मूल के ऋषि सुनक के होने से दोनों देशों के बीच संबंध और माधुर्य होंगे, इसमें कोई किन्तु-परन्तु भी नहीं हैं। बाबू लाल मरांडी ने कहा कि आज की दीपावली सचमुच हर भारतीयों के लिए खास है। इसलिए वे ऋषि सुनक के नाम पर दो-दो दिये जलाये हैं। वे ब्रिटेन के लिए शुभकारी हो, ईश्वर से हमारी प्रार्थना है।
विन्ध्यवासिनी नगर रोड नं. दो में रह रही दसवीं कक्षा की छात्रा तान्या ने विद्रोही24 से बातचीत में कहा कि सचमुच उसने कभी परिकल्पना नहीं की थी कि इस साल दीपावली में इतना सुंदर समाचार सुनने को मिलेगा। पहले टी-20 क्रिकेट में भारत की मिली शानदार सफलता और अब इंग्लैंड के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने की खबर से वो बहुत आह्लादित हैं। तान्या ने इस अवसर ऋषि सुनक के नाम पर एक और दिये जलाकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
यही हाल रांची के कई इलाकों में देखने को मिला। कई जगहों पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बनने की जैसे ही खबरें आई। कई घरों में विशेष दीपक जलाये गये। लोगों ने पटाखें छोड़ें और एक दूसरे को बधाई दी। कई जगहों पर लोग ऋषि सुनक की चर्चा करते देखे गये। कई लोगों का कहना था कि उन्हें लग ही नहीं रहा था कि एक महीने के अंदर ब्रिटेन में ऋषि सुनक अपना परचम लहरा देंगे।