गणतंत्र दिवस को लेकर विभिन्न संस्थानों के मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों ने की बैठक, बेरिकेटिंग के अंदर रहकर अनुशासनात्मक तरीके से समारोह को कवरेज करने की अपील
सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय की उप निदेशक शालिनी वर्मा ने मोरहाबादी में आयोजित गणतंत्र दिवस के दिन झंडोत्तोलन समारोह के समाचार संकलन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इस संदर्भ में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सूचना भवन के तृतीय तल स्थित सभागार में बैठक की। इस बैठक में सहायक निदेशक सुनीता धान सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक के दौरान शालिनी वर्मा ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि झंडोत्तोलन के दौरान एवं प्रदर्शनी भ्रमण के दौरान फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफर कवरेज के लिये ग्राउंड में न दौड़ें, साथ ही राष्ट्रगान के समय सावधान मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान और राष्ट्रीय झंडे का सम्मान करने की उन्होंने बातें कही।
उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि वीडियोग्राफी हेतु इसबार मंच को पहले के अपेक्षाकृत बड़ा बनाया जा रहा है साथ ही वॉयस आउटपुट की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि एकबार स्पॉट निरीक्षण वह भी करें अगर कोई अन्य सुझाव उनकी तरफ से प्राप्त होते हैं तो उसमें सुधार अथवा बदलाव किये जायेंगे।