वाह रे CM, मंत्रियों/साहबों के वेतन-भत्ते वृद्धि में उदारता और संविदाकर्मियों पर से कृपा गायब
वाह री रघुवर सरकार, गृहरक्षकों तथा अन्य अनुबंधकर्मियों के वेतन में वृद्धि की बात आयेगी तो उनकी वेतनवृद्धि में 100-200 रुपये की बढ़ोत्तरी और सरकार के मंत्रियों/साहबों के भत्ते में ढाई गुणा और वेतन में करीब 6 गुणा बढ़ोत्तरी, ताकि चुनाव लड़ने में तकलीफ ही न हो। अनुबंधकर्मी जब सड़क पर उतरेंगे, धरने देंगे, अपनी वाजिब हकों के लिए तो आप लाठी चलायेंगे। ये बाते अपने सोशल साइट के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष हेमन्त सोरेन ने उठाया।
नेता प्रतिपक्ष हेमन्त सोरेन का कहना है कि मुख्यमंत्री अपनी राजनीतिक सभा में करोड़ों फूंक देंगे, पर जनहित की बात आयेगी तो मुंह मोड़ेंगे। उनका कहना था कि अनुबंध नीति भाजपा सरकार की ही देन रही है, अगर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा अकेले सत्ता में आयी तो झारखण्ड से ये कलंकित एवं गुलामी प्रथा समान नीति को सदा के लिए समाप्त कर देगी।
हेमन्त सोरेन ने एक प्रमाण के माध्यम से बताया कि इधर संसद की एक समिति ने भी कहा है कि होमगार्ड के ड्यूटी भत्ते बढ़ाने के बारे में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश बड़ी ही ढिठाई के साथ जानबूझकर नहीं लागू कर रहे है, जिससे उनके अंगभीर रवैये का पता चलता है।
हेमन्त सोरेन ने प्रमाण दिया कि राज्य के दर्जा प्राप्त मंत्रियों के वेतन भत्ते में ढाई गुणा तक की वृद्धि के प्रस्ताव दिये गये। स्वीकृत होने पर दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री को प्रति माह वेतन भत्ता के रुप में कुल 99 हजार रुपये और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री को 86 हजार रुपये मिलेंगे। फिलहाल दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री को 37 हजार रुपये और राज्य मंत्री को 35 हजार रुपये मिलते है।
इधर गोमिया में झामुमो प्रत्याशी बबीता देवी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधन के क्रम में संपूर्ण विपक्षी दलों के नेताओं ने एकजुटता दिखाई, तथा गोमिया की जनता से झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की ताकि राज्य में भाजपा सरकार की गलत नीतियों पर लगाम लगाई जा सकें। आज की सभा में सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने शिरकत की तथा राज्य सरकार को जनविरोधी सरकार करार दिया।