शिक्षा, स्वास्थ्य, नागरिक सुविधाओं और रोजगार पर बुरे हालात के लिए एक व्यक्ति को दोषी ठहराना ठीक नहीं, जनता संपूर्ण परिवर्तन करे, एकदम नया विधायक चुनेः अन्नी अमृता
शिक्षा, स्वास्थ्य, नागरिक सुविधाओं और रोजगार के पैमाने पर जमशेदपुर पश्चिम के हालात छुपे नहीं हैं। जाम की समस्या अलग है जो अंतहीन समस्या बन चुकी है। लेकिन इन सबके लिए किसी एक व्यक्ति को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। जमशेदपुर शहर ने दो-दो मुख्यमंत्री, कई मंत्री, विधायक और बड़े-बड़े नेता दिए हैं, फिर भी आज इंदौर और भुवनेश्वर इससे आगे है।
जमशेदपुर के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं और दूसरी तरफ भुवनेश्वर शिक्षा का हब बन चुका है। जब कोई शिक्षा का हब बनता है तो वहां रोजगार के नए अवसर खुल जाते हैं, पर जमशेदपुर और खासकर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में यह नहीं हो सका। जनता को चाहिए कि वह घुम फिरकर उन्हीं पुराने लोगों को विधायक न चुनकर नए को मौका दे।
पुराने चेहरे को चुनने की कोई मजबूरी नहीं है। वोट के चोट से संपूर्ण बदलाव करें। जमशेदपुर पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी अन्नी अमृता ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर घोषणा पत्र और चुनाव चिन्ह जारी करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने चुनाव चिन्ह के रुप में ‘माईक’ मिलने पर प्रतिक्रियास्वरूप कहा कि एक पत्रकार के लिए इससे अच्छा चुनाव चिन्ह और क्या हो सकता है।
अन्नी ने कहा कि कटघरे में सिर्फ एक व्यक्ति को खड़ा करना और व्यक्तिगत आक्षेप करना गलत है। व्यक्तिगत आरोप से परे क्षेत्र के मुद्दों पर बात होनी चाहिए। कटघरे में वे सब नेता हैं जो इस क्षेत्र की राजनीति में वर्चस्व रखते हैं। जनता मुद्दों पर सवाल करे और जांचे कि उपरोक्त पैमाने पर जमशेदपुर पश्चिम कहां है? जनता पूछे कि इस्टर्न वेस्टर्न कॉरीडोर परियोजना पूरी क्यों नहीं हुई?
पूरी हो जाती तो मानगो क्या, पूरा शहर जाम मुक्त हो जाता। जनता पूछे कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले दो दशकों में क्या उल्लेखनीय कार्य हुए? क्यों लोगों को एमजीएम से रिम्स रेफर करने की नौबत है? अक्सर रांची जाते जाते मरीज दम तोड़ देता है। जमशेदपुर में नगर निगम का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। सरकार ने इंडस्ट्रियल टाउन बनाने का फैसला कर लिया लेकिन उसके प्रारुप को लेकर मतभेद है।
इस लटकी हुई परिस्थिति का खामियाजा जनता भुगत रही है। टिस्को गैर टिस्को क्षेत्र का भेदभाव पूरी तरह दूर होना चाहिए और सरकारी दर पर सबको समान नागरिक सुविधा मिलनी चाहिए। यही टाटा लीज समझौते में भी है जहां पूरे जमशेदपुर का जिक्र है न कि टिस्को या गैर टिस्को क्षेत्र की कोई बात है। अन्नी अमृता ने अपने घोषणा पत्र में मानसिक स्वास्थ्य, इस्टर्न वेस्टर्न कॉरीडोर, रोजगार, महिला सुरक्षा, महिला रोजगार, नागरिक सुविधाओं और उच्च शिक्षा समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुख स्थान दिया है। प्रेस वार्ता में अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, अशोक सिंह, जवाहरलाल शर्मा, आशीष सिंह और काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।