झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र के खिलाफ की शिकायत, कार्रवाई की मांग
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद पांडेय ने कल सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय के अंतर्गत कार्यरत मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र द्वारा भाजपा आइटी सेल का कार्य किये जाने को लेकर झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की। उन्होंने इस संबंध में विद्रोही 24.कॉम में छपे समाचार का हवाला भी दिया है।
विनोद पांडेय ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारों को भेजे पत्र में लिखा है कि वेब पोर्टल न्यूज में आई खबर के अनुसार मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र रांची द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र में कार्यरत कर्मी भाजपा के पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं। इसमें मिथिलेश परमार, गौरव कुमार, प्रणय प्रबोध के ट्वीट को देखने से आरोप स्वतः प्रमाणित हो जाता है। जो काफी चिन्ताजनक और गंभीर मामला है।
विनोद पांडेय के अनुसार वेब न्यूज, विद्रोही24.कॉम में 6 अप्रैल को आई इस खबर को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र इसकी जांच कराकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला मानते हुए दोषी अधिकारियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें सेवा से हटाने का निर्देश दिया जाये, चूंकि यह मामला मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र से जुड़ा है, इसलिए यह काफी संवेदनशील और गंभीर है।