राजनीति

पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप लगाकर झामुमो ने सीता सोरेन को भी पार्टी से छः वर्षों के लिए बाहर का रास्ता दिखाया

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने आज अपनी बहू सीता सोरेन को भी पार्टी से छः वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया तथा इसकी सूचना अपने छोटे बेटे व दुमका जिला समिति के मुख्य संयोजक बसंत सोरेन को पत्र के माध्यम से दे दी। शिबू सोरेन द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में सीता सोरेन को लिखा गया है कि विगत दिनांक 19 मार्च 2024 को पार्टी एवं पार्टी के वरीय नेताओं पर आधारहीन गंभीर आरोप लगाते हुए आपके द्वारा पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए इस्तीफे को स्वीकार करने का अनुरोध किया गया है।

विभिन्न जनसंवाद माध्यमों तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म से प्राप्त सूचना के आलोक में आपके द्वारा वर्तमान लोकसभा आम चुनाव 2024 में 02, दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन किया गया है। उक्त दोनों घटनाक्रम यह दर्शाता है कि आपके पूर्व निर्धारित मंशा पार्टी के विरूद्ध चुनाव लड़ने के लिए आपके द्वारा पार्टी एवं पार्टी के वरीय नेताओं पर आधारहीन आरोप लगाया जाता रहा।

अतः आपको पार्टी के सभी पदों से पदमुक्त करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छः वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है। ज्ञातव्य है कि सीता सोरेन हमेशा से पार्टी के खिलाफ वक्तव्य देती रही है और अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए वो इस बार भाजपा का दामन थामते हुए दुमका लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ रही हैं। ऐसे में झामुमो द्वारा यह फैसला आज न कल लेना ही था। बताया जा रहा है कि दुमका में सीता सोरेन की स्थिति भाजपा की टिकट से लड़ने के बावजूद भी ठीक नहीं हैं।