दुमका मे सीएम कैंप के समक्ष झामुमो का जबर्दस्त प्रदर्शन, नलिन सोरेन गिरफ्तार व रिहा
दुमका में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने झामुमो विधायक नलिन सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट संशोधन सुझाव पर आयोजित टीएसी उपसमिति की बैठक का जबर्दस्त विरोध किया। इन झामुमो कार्यकर्ताओं ने दुमका के सीएम कैंप कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने झामुमो विधायक नलिन सोरेन समेत करीब 90 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और सायं समय छोड़ दिया।
नलिन सोरेन का कहना था कि इस रघुवर सरकार पर विश्वास नहीं किया जा सकता। यह सरकार एक बार फिर यहां की जनता को ठगने का काम करने जा रही है। उनका कहना था कि रघुवर सरकार लोगों के विचार सुनने के बहाने जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है, जिसे झामुमो कभी सफल होने नहीं देगा। नलिन सोरेन का कहना था कि उनकी पार्टी रघुवर सरकार के इस सोच का कड़ा विरोध सदन से लेकर सड़क तक दर्ज करायेगी।
झामुमो कार्यकर्ता सीएनटी-एसपीटी एक्ट के विरुद्ध षडयंत्र करना बंद करो, जनजातीय परामर्शदातृ समिति वापस जाओ, जय झारखण्ड का नारा लगा रहे थे। इस बैठक के विरोध में पूर्व में ही झामुमो कार्यकर्ताओं ने रणनीति स्पष्ट कर दी थी कि वे इसके पक्ष में नहीं है।