JMM के केन्द्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने लालपुर थाने में BJP युवा मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी अमन के खिलाफ कराई शिकायत दर्ज
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कल (शुक्रवार) रांची के लालपुर थाने जाकर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी अमन जायसवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सुप्रियो भट्टाचार्य की शिकायत को लालपुर थाने ने स्वीकार कर लिया है, तथा इसकी गहन जांच प्रारम्भ कर दी है।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने लालपुर थाने को दिये गये शिकायत रुपी आवेदन में इस बात का उल्लेख किया है कि गत् वर्ष नवम्बर 2022 माह में उनके कमर के नस में खिंचाव के कारण, वे करीब 15 दिनों तक अस्वस्थ रहे। अस्वस्थता के कारण वे घर पर ही आराम करते रहे। इसी बीच उनके कमर के नस का इलाज नामकुम में रहनेवाले व क्लिनिक चलानेवाले वैद्य संतोष कुमार द्वारा उनके (सुप्रियो भट्टाचार्य) घर व वैद्य संतोष कुमार के क्लिनिक में कुछ दिनों तक चलता रहा।
सुप्रियो भट्टाचार्य का कहना है कि इसी दौरान वैद्य संतोष कुमार, अपने एक अन्य सहयोगी के साथ उनके घर पहुंचे। विडियोग्राफी की। जिसकी जानकारी सुप्रियो भट्टाचार्य या उनके सहयोगियों को नहीं थी। वैद्य संतोष कुमार के सहायक द्वारा फिल्माया गया वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया। यह वीडियो किस तिथि को साझा किया गया?
इसकी जानकारी सुप्रियो भट्टाचार्य को नहीं थी। इसी कथित वीडियो का प्रयोग भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी अमन जायसवाल द्वारा अभद्र भाषा व उनका चरित्र हनन करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विगत 11 मई को डाला गया। जिसकी जानकारी उन्हें 12 मई को संध्या साढ़े छह बजे प्राप्त हुई।
सुप्रियो ने आगे लिखा है कि उनके खिलाफ निकृष्ट शब्दों का प्रयोग व चरित्रहनन का प्रयास करनेवालों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाये, क्योंकि लोग उन्हें लंबे समय से राजनीतिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यकर्ता के रुप में जानते हैं। उनका यह भी कहना है कि इस प्रकार की घटना मानसिक तनाव व विषाद को उत्प्रेरित करती है। अतः दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये।