अपनी बात

धनबाद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के गुंडई के शिकार बने पत्रकार, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों के उपर जमकर लाठी भांजी, किया लहुलूहान, पत्रकारों के मोबाइल भी छीने, फैला आक्रोश

धनबाद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा है। आज इन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वो काम किया है। जिससे प्रत्येक दल में बैठा संभ्रांत राजनीतिज्ञों का सिर शर्म से झूक जायेगा। सबसे पहले तो ये कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़े और जब इनके करतूतों का चित्र पत्रकार उतारने लगे तो ये ऐसे भड़के कि ये पत्रकारों पर ही टूट पड़े।

लाठी-डंडों से पत्रकारों-छायाकारों को पीटना शुरु किया। यही नहीं ये धनबाद प्रेस क्लब के अंदर तक घुस गये और अंदर जाकर भी पत्रकारों को पीटा, यहीं नहीं उनके मोबाइल भी छीन लिये, हालांकि बताया जा रहा है कि बाद में इन कांग्रेसियों ने उनके मोबाइल वापस कर दिये। लेकिन इन सारी घटनाओं से धनबाद के पत्रकार आक्रोशित है।

हालांकि इस घटना के बाद कई कांग्रेसी नेता धनबाद के पत्रकारों से इसके लिए क्षमा मांग रहे हैं। लेकिन पत्रकारों का गुस्सा शांत होता नहीं दिखता। बताया जा रहा है कि धनबाद के दैनिक जागरण में कार्यरत एक छायाकार के नाक से ब्लिंडिंग भी हुई हैं। उसके कैमरे भी तोड़ दिये गये हैं।

धनबाद प्रेस क्लब के एक अधिकारी का कहना है कि इस घटना में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राशीद रजा अंसारी का बेटा सैफ अंसारी, कैफ अंसारी और उसके दोनों भाई का हाथ है। इन सब ने उसके साथ भी धक्कामुक्की करने की कोशिश की। ये सारी घटना धनबाद के रणधीर वर्मा चौक की है।

बताया यह भी जा रहा है कि आज कांग्रेस के कई नेता कम्बाइंड बिल्डिंग के पास स्थित आयकर चौक के पास धरना-प्रदर्शन के लिए जुटे थे। ये धरना-प्रदर्शन वे इसलिए कर रहे थे कि एक घपले में आरोपी बने उनके नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बार-बार ईडी से बुलाहट आ रहा है।

ये नेता चाहते है कि घपले में आरोपी राहुल गांधी और सोनिया गांधी को न बुलाया जाये, क्योंकि ये दोनों दूध के धूले हैं। इधर धरना-प्रदर्शन के दौरान ही इनके कुछ नेता छिटककर रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचे और आपस में भिड़ गये। ऐसा भिड़े कि उन सब ने पत्रकारों को भी सबक सिखाना शुरु कर दिया। जमकर लाठियां भांजी और कई पत्रकारों को अपनी गुंडई का पाठ पढ़ा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *