बिरसा का गांडीव के संपादक अमरकांत के खिलाफ लोअर बाजार थाने में कमल कांत ने दर्ज कराई प्राथमिकी
रांची के सुखदेवनगर थाना अन्तर्गत आर्यपुरी रातु रोड के चंद्रा अपार्टमेन्ट में रहनेवाले कमल कांत ने रांची से प्रकाशित सांध्य दैनिक बिरसा का गांडीव के संपादक अमरकांत के खिलाफ लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। लोअर बाजार थाना ने कमल कांत की प्राथमिकी को निबंधित भी कर लिया है। अमरकांत के उपर भादवि की धारा 341, 387, 420, 427 व 34 लगाई गई है। कांड संख्या 240/22 व इसके आईओ सब-इंस्पेक्टर एस एस पांडेय बनाये गये है।
कमल कांत ने प्राथमिकी में लिखा है कि उसने चडरी अनिकेत मॉल सेकेन्ड फ्लोर पर 384 फीट दुकान नं 5 एवं 6 बिल्डर अजय प्रसाद सिन्हा से खरीदा है, इसकी रजिस्ट्री भी उसने कराई है। फिर जब वो बिल्डर के साथ वहां पर पोजिशन लेने के लिए गया, तो वहां पर गांडीव का पत्रकार अमरकांत सिंह ने आरआरडीए के नक्शा के विरुद्ध तोड़-फोड़ कर आने जाने के रास्ते को पूरा घेर लिया एवं फर्जी एग्रीमेंट बनवाकर उसके दुकान को कब्जा कर लिया तथा वहां टेबल-कुर्सी रख दिया है।
उसने आगे लिखा है कि पोजिशन की बात करने पर अमरकांत गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते है। जिसकी शिकायत व पहले लोअर बाजार थाना को किया था, तब थाना द्वारा दोनों को एक सितम्बर को बुलाया भी गया, जिसमें अमरकांत ने आपस में बैठकर मामला सोल्व करने की बात कही, लेकिन जैसे ही थाने से घर जाने के लिए करीब डेढ़ बजे दिन में वो निकला, रास्ता में काली मंदिर रोड में अमरकांत दो-तीन अज्ञात लोगों के साथ रोककर जान से मारने की धमकी दी तथा पांच लाख रुपये भी मांगे।
इधर बिरसा का गांडीव के संपादक अमरकांत के खिलाफ रांची के लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज होने की खबर झारखण्ड के सभी पत्रकारों के बीच आग की तरह फैल गई। लोग तरह-तरह की बातें कहने लगे। अरुप चटर्जी के बाद अमरकांत के खिलाफ इस तरह की प्राथमिकी की खबरें पत्रकारिता जगत में काम करने वालों को अंदर से हिलाकर रख दी हैं।