कृष्णा अग्रवाल ने बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर चेताया, कोयला माफिया ढुलू महतो के उम्मीदवारी को करें निरस्त, नहीं तो चुनाव परिणाम के दिन जनता का कोपभाजन बनने के लिए रहे तैयार
धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष व कट्टर भाजपाई कृष्णा अग्रवाल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को एक पत्र लिखा है, जिसकी प्रतिलिपि उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय संगठन मंत्री व प्रदेश में भाजपा का कर्मकूटने के लिए बैठे प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह को भी भेजी है। कृष्णा अग्रवाल ने अपने पत्र भाजपा के समस्त समर्थकों और मतदाताओं को भी संप्रेषित किया है।
कृष्णा अग्रवाल ने अपने पत्र में धनबाद के घोषित भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो की कड़ी आलोचना की है, साथ ही उनके अपराधिक रिकार्ड व वामपंथी संगठनों से जुड़े रहने का भी जिक्र किया है। कृष्णा अग्रवाल ने अपने पत्र में एक तरह से लिख दिया है कि यही हाल रहा तो भाजपा का नाम लेनेवाला झारखण्ड में कोई नहीं बचेगा। कृष्णा अग्रवाल का पत्र इस प्रकार है …
सेवा में,
श्रधेय श्री बाबूलाल जी मरांडी,
अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, झारखंड प्रदेश,रांची।
विषय – धनबाद लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में ध्यानाकर्षण।
सम्मानीय महोदय,
आपका ध्यान धनबाद लोकसभा चुनाव 2024 की ओर आकृष्ट कराते हुए कहना यह है कि पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के क्रियाकलापों एवं विचारों से कोयलांचल की जनता भली भांति अवगत है। आप भी धनबाद की सामाजिक राजनैतिक मनोदशा से पूर्णतः परिचित है। इनके दर्जनों विवादास्पद बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे है, जो भाजपा के रीतिनीति एवं विचारधारा के पूरी तरह विपरीत है।
आपके संज्ञान में होगा कि पूरे हिंदुस्तान के एक मात्र ऐसे विधायक है जो एक हाथ में लाल झंडा (एटक) ओर एक हाथ मे भगवा लेकर खुलेआम राजनीति करते है। हद तो तब हो गयी जब देश के सबसे बड़ी कोयला मजदूरों की महापंचायत जे बी सी सी आई के बैठक कॉल इंडिया में वामपंथी विचार को प्रखरता से रखते है। भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि भाजपा विधायक के इस रूप को टुकुर टुकुर देखने को बाध्य रहते है।
इनके क्रियाकलाप का दूसरा पक्ष यह है कि इनके विरुद्ध 49 मुकदमे न्यायालय में लंबित है। चार मुकदमों मे निचली अदालत से सजा भी मिल चुकी है। माफिया के खिलाफ बोलते बोलते स्वयं माफिया का नया संस्करण बन चुके है। एक जाति का दूसरे जाति के खिलाफ खूलेआम विषवमन करते हैं। विधायक क्षेत्रवाद ओर जातिवाद की तमाम दुर्गुणों से परिपूर्ण है। जिस पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने कहा था कि जाति के आधार पर मैं चुनाव जीत सकता हूं लेकिन मेरा जनसंघ, मेरे विचार ओर राष्ट्रवाद हार जाएगा ओर उन्होंने हार को गले लगाया और विचारधारा के पवित्रता को सर्वोपरि माना।
हमलोग के प्रेरणास्रोत पंडित जी ने कहा था यदि प्रत्याशी बुरा हो और पार्टी अच्छी भी हो, तो उसे आलाकमान की भूल या गलत निर्णय मानते हुए वैसे प्रत्याशी के विरोध में मतदान कर हरा देना चाहिए। अपने प्रेरक महापुरुष के उक्त विचार को धनबाद लोकसभा के संदर्भ में सभी मतदाता, कार्यकर्ता मौन सहमति दे रहे है।
जिस दिन से ढुल्लू महतो जी के नाम की घोषणा भारतीय जनता पार्टी धनबाद लोकसभा उम्मीदवार के रूप में हुई है, पूरे लोकसभा क्षेत्र में नकारात्मक चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोकसभा क्षेत्र के बड़े वर्ग में काफी भय और पार्टी के निर्णय के प्रति घोर आक्रोश है। पार्टी को निश्चित रूप में अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए। ऐसा न हो कि परिणाम के दिन अपने भूल पर पश्चाताप करना पड़े।
मैं एक वैसे सामाजिक संगठन का जिलाध्यक्ष हूं। जिसका सौ प्रतिशत मत भारतीय जनता पार्टी को जाता है। मारवाड़ी समाज के लोग दूसरे दल को वोट दे भी तो विश्वास नही किया जाता। मारवाड़ी समाज का हाल जैसे भारतीय जनता पार्टी में अल्पसंख्यकों का हैं उसी तरह कांग्रेस, झामुमो जैसे दलों में है। ऐसी स्थिति में मैं अपना दायित्व एवं धर्म का निर्वाहन करते हुए तमाम वर्तमान परिस्थितियों से अवगत करा रहा हूं। आप से उम्मीद है आप धनबाद लोकसभा के मतदाताओं एवं अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के इस धर्मसंकट में संकटमोचन साबित होंगे और पंडित जी के सपनों का भाजपा बना रहे इस दिशा में सार्थक पहल अवश्य करेंगे। सादर।
आपका