खेल

“स्वास्थ्य को खेल से जोड़ो, खेल को रोजगार से जोड़ो” अभियान के साथ स्व. IPS अमिताभ चौधरी की याद में वेटरन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न, इक़रा इंडियन क्रिकेट टीम बनी विजेता

नशा के खिलाफ खुद को तैयार करने, स्वस्थ रहने, रक्तदान को बढ़ावा देने, खेलकूद-खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने सहित “स्वास्थ्य को खेल से जोड़ो, खेल को रोजगार से जोड़ो” अभियान के तहत एक महीने से रांची के डोरंडा स्थित उर्स मैदान में रांची जिले के सर्वधर्म के 35 वर्षीय आयु के खिलाड़ियों के साथ 42 टीमों को लेकर स्वर्गीय आइपीएस अमिताभ चौधरी की याद में वेटरन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 का आयोजन हुआ।

ज्ञातव्य है कि स्व. आइपीएस अमिताभ चौधरी की याद में पहला कार्यक्रम बीते वर्ष 03 दिसंबर को उर्स मैदान में रक्तदान-महादान शिविर लगाकर किया गया, दूसरा कार्यक्रम 14 दिसंबर को होटल केन में तीन जूनियर खिलाड़ियों (इंडिविजुअल परफ़ॉर्मर) को सम्मानित कर तीनों खिलाड़ियों को पांच-पांच हज़ार का नक़द पुरस्कार देकर किया गया। तीसरा आउटडोर कार्यक्रम 17 दिसंबर को वेटरन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट  का भव्य शुरुआत कर किया गया, जिसका भव्य समापन गत दिनों 14 जनवरी को हुआ।

स्व. आईपीएस अमिताभ चौधरी वेटरन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार की शाम खेल गया। फाइनल का मुकाबला आम जनता हेल्पलाइन क्रिकेट टीम बनाम इक़रा इंडियन क्रिकेट टीम के बीच 12-12 ओवर के मैच से शुरू हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आम जनता हेल्पलाइन ने 72 रन बनाएं, इक़रा इंडियन ने आसानी से 73 बनाकर विजेता बन गई।

टूर्नामेंट के विजेता टीम इक़रा इंडियन क्रिकेट टीम को डीआईजी नौशाद आलम एवं सिविल सर्जन रांची डॉ प्रभात कुमार के हाथों ट्रॉफी दी गई। उपविजेता आम जनता हेल्पलाइन क्रिकेट टीम को हज़रत रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी, पीर साहब सयैद गुफरान अशरफी एवं पार्षद पप्पू गद्दी के हाथों ट्रॉफी दिया गया।

टूर्नामेंट का मैन ऑफ़ दी सिरीज़ स्पोर्ट्स साइकिल आम जनता हेल्पलाइन के मो अकील (112 रन एवं 06 विकेट) को डॉ असलम परवेज़ के द्वारा दिया गया। टूर्नामेंट का बेस्ट बैट्समैन सुमित कुमार (टीम मिल्लत-219 रन) एवं बेस्ट बॉलर मो फ़ैज़ (इक़रा इंडियन, 08 विकेट) एवं फाइनल के मैन ऑफ़ दी मैच मो तल्हा (इक़रा इंडियन) को मिला।

टूर्नामेंट हेतु मैदान देने पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी एवं पार्षद पप्पू गद्दी को सम्मानित कर शॉल और मोमेंटो आयोजक द्वारा दिया गया एवं आयोजन के फील्ड सहयोगी सम्पा गद्दी, अस्सु गद्दी एवं छोटे गद्दी को मोमेंटो आयोजकों ने दिया। टूर्नामेंट के प्रोफेशनल आरडीसीए अंपायर एवं स्कोरर को आयोजकों द्वारा मोमेंटो सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डीआईजी नौशाद आलम, आइपीएस मो अर्सी, डीएसपी हटिया राजा मित्रा तथा रांची के कई थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों समेत दरगाह के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी, उपाध्यक्ष रिज़वान खान, पार्षद पप्पू गद्दी, पीर साहब सयैद गुफरान अशरफी, ऋषिकेश, मुफ़्ती अब्दुल्ला अज़हर कासमी, डॉ असलम परवेज़, मो शब्बीर बाप्पी, अधिवक्ता क़ैसर, झारखंड आंदोलनकारी समर सिन्हा एवं झारखंड आंदोलनकारी सुशांतो मुखर्जी, फ़िरोज राईन आदि समेत आयोजक लहू बोलेगा के नदीम खान, जावेद खान, मो फ़हीम ,इंजीनियर शाहनवाज अब्बास, औरेन्जेब खान, मोदासिर, शमीउल्ला खान, छोटा रुस्तम, मो बेलाल,साज़िद उमर, अकरम राशिद, मो तबरेज़, मो नौशाद, जमील गद्दी, साक़ीब जिया, जुबैर खान, आफ़ताब गद्दी समेत अन्य शामिल थे।