लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला ने रांची की सुश्री अर्चना को योग विज्ञान एवं मानव चेतना में उल्लेखनीय अर्हताएं प्राप्त करने पर विद्यावाचस्पति की उपाधि से किया सम्मानित
रांची के अरगोड़ा की रहने वाली अन्तरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी सुश्री अर्चना कुमारी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पिछले दिनों विद्यावाचस्पति की उपाधि से देव संस्कृति विश्वविद्यालय ( गायत्री कुंज, शांतिकुंज, हरिद्वार, उत्तराखंड ) की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया। यह दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर में दिनांक 01 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया था।
समारोह में कुलाधिपति डा. प्रणव पाण्ड्या, डॉ शैलबाला पाण्ड्या ( अध्यक्ष अखिल विश्व गायत्री परिवार) आदि मौजूद थे। डा. अर्चना कुमारी ने योग विषय में ’’ऐ स्टडी ऑफ द इफेक्ट ऑफ द योगिक इंटरवेंशन ऑन इमोशनल इंटेलिजेंस अमंग कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स”
नामक शीर्षक पर अपना शोध प्रस्तुत किया था। डा. अर्चना कुमारी ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय ( गायत्री कुंज, शांतिकुंज, हरिद्वार, उत्तराखंड ) के डा. कामता प्रसाद साहु, एसोसिएट प्रोफेसर के निदेशन में अपना शोध कार्य पूरा किया। उनके शोध कार्य पूरा होने पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. प्रणव पाण्ड्या ने डा. अर्चना कुमारी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
डा. अर्चना कुमारी फिलहाल झारखण्ड सरकार के आयुष विभाग में योग प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत है। इसके अलावा वह योग के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय पदक प्राप्त कर चुकी है। योग के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के कारण उन्हें झारखण्ड गवर्नर, मुख्यमंत्री, सांसद आदि के द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है।
उनके द्वारा लिखित योग पर आधारित दो पुस्तकें – ’’योग- एक दृष्टि में’’ (2019 में) तथा ’’अभ्यासम् – प्रारंभिक योग अभ्यास क्रम’’ (2021 में) प्रकाशित हो चुकी है। जो योग में रुचि रखनेवाले लोगों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हो रही हैं। अर्चना द्वारा लिखित पुस्तक को जो भी एक बार पढ़ रहा हैं, उससे लाभान्वित हुए बिना नहीं रह पा रहा हैं।