अपनी बात

दुर्भाग्य देखिये इस देश का, एक तरफ पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर सारा देश शोक में डूबा था और दूसरी तरफ बोकारो में बैठा मो. नौशाद इसके लिए पाकिस्तान और लश्कर ए तैयबा को बधाई दे रहा था

पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद जब सारा देश शोक में डूबा था। उस वक्त झारखण्ड के बोकारो में बैठा एक मुस्लिम युवक मोहम्मद नौशाद इस घटना के बाद खुशियां मना रहा था। वो इस खुशी में ऐसा पागल हो गया कि उसने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने लगा। जब उसकी इस हरकत की पता स्थानीय लोगों को लगी, तब जाकर इसकी शिकायत पुलिस को की गई।

इसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसे गिरफ्तार की। मो. नौशाद बोकारो के मिल्लतनगर का रहनेवाला है लेकिन वो मूलतः बिहार का रहनेवाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसका पिता बोकारो इस्पात संयत्र का सेवानिवृत्त कर्मचारी है। बोकारो की बालीडीह पुलिस इसे अपने हिरासत में ले चुकी है और उससे पूछताछ कर रही है।

इस घटियास्तर के व्यक्ति और देशद्रोही मो. नौशाद के बारे में बताया जा रहा है कि यह इस प्रकार की हरकत पूर्व में भी कई बार कर चुका हैं। लेकिन इस बार इसने सारी हदें पार कर दी। यह 35 वर्षीय व्यक्ति बिहार के मदरसे से कुरान की पढ़ाई करने के बाद डिग्री तक हासिल की है। फिलहाल वो झारखण्ड के बोकारो में अपने पिता के साथ रह रहा था। इसका एक भाई भी है। जो दुबई में रहता है। उसी के नाम से मिले सिम कार्ड का मो. नौशाद इस्तेमाल कर इंस्टग्राम, टिव्टर और फेसबुक चलाया करता है।

इस देशद्रोही ने एक्स पर लिखा था – ‘शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर ए तैयबा, अल्लाह तुम्हे हमेशा खुश रखे। आमीन, आमीन। हमें ज्यादा खुशी होगी, अगर आरएसएस, भाजपा, बजरंग दल, और मीडिया को निशाना बनाया जाय।’ यह लिखने के बाद इसने तीन मुस्कुराता हुआ इमोजी भी बनाया और अपनी खुशी का जमकर इजहार किया। यही नहीं इसके बाद भी इसने कई आपत्तिजनक पोस्ट किये।

बताया जा रहा है कि जब नौशाद की हरकतों के बारे में स्थानीय पुलिस को पता चला तो वह हरकत में आई और उसे बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। भाजपा के पूर्व विधायक विरंची नारायण ने अपने एक्स पर इस संबंध में प्रतिक्रिया भी व्यक्त की थी और स्थानीय पुलिस से इस व्यक्ति के खिलाफ एक्शन लेने को कहा था।

One thought on “दुर्भाग्य देखिये इस देश का, एक तरफ पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर सारा देश शोक में डूबा था और दूसरी तरफ बोकारो में बैठा मो. नौशाद इसके लिए पाकिस्तान और लश्कर ए तैयबा को बधाई दे रहा था

  • Shahnawaz

    आरोप साबित होने पर फांसी से कम सजा नहीं

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *