प्रदूषण नियंत्रण पर्षद में कार्यरत संविदाकर्मी नैयर रिजवी पर घूस लेकर काम करने का आरोप, कार्रवाई करने के लिए बाबूलाल ने लिखा CM हेमन्त को पत्र
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखकर प्रदूषण नियंत्रण पर्षद मुख्यालय में संविदा पर कार्य कर रहे कर्मी नैयर रिजवी के खिलाफ शिकायत की है। पत्र में बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि नैयर रिजवी कार्य कराने के एवज में घूस की मांग करता है।
पत्र में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि आवेदक पी के अग्रवाल, पता – मोराबादी रांची द्वारा प्राप्त आवेदन जो आपको (मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को) संबोधित है, उसकी एक प्रति वे अपने पत्र के साथ संलग्न कर रहे हैं। आगे उन्होंने लिखा है कि आवेदन से प्रतीत होता है कि संविदा पर कार्यरत कर्मी नैयर रिजवी पर्षद में सीटीई/सीटीओ एवं एचडब्लयूएम प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में मोटी रकम लेता है।
जो मोटी रकम नहीं देता है, उनके सीटीई/सीटीओ के लिए किये गये आवेदन अनावश्यक रूप से त्रुटि बताकर रद्द कर देता है। यहां तक कि उद्यमी को यह धमकी भी देता है कि पैसा नहीं देने पर फाइल पर ऐसा नोटिंग कर देगा कि कार्यालय का चक्कर लगाते रहने के बावजूद भी उस व्यक्ति का काम नहीं होगा, जो काम कराने आया है।
बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा है कि संविदाकर्मी द्वारा किया जा रहा ऐसे करतूत से लगभग सभी वाकिफ है और यहां तक कि कई लोग व्यक्तिगत रूप से मुझसे मिलकर उसके कृत्यों के विषय में जानकारी देते रहे हैं। वर्षों से इसका यह कृत्य बदस्तूर जारी है। इसलिए उक्त संविदाकर्मी पर लगे आरोपों की जांच करा, इसके खिलाफ निगरानी द्वारा इसके द्वारा अर्जित सम्पत्ति की जांच भी कराई जाये।