रांची के मोराबादी में नहीं इस बार जैप वन ग्राउंड में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
इस बार स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मोराबादी मैदान में नहीं, जैप-वन ग्राउंड में आयोजित होगा। इस बात की घोषणा राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने की। सुखदेव सिंह का कहना है कि राज्य में कोविड 19 के प्रभाव को देखते हुए, इस बार स्वतंत्रता दिवस बड़े पैमाने पर न आयोजित कर, छोटे स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं।
ऐसे जब से झारखण्ड बना है, तब से लेकर 2019 तक मोराबादी मैदान में ही राज्य के मुख्यमंत्री अब तक राष्ट्रीय ध्वजोत्तोलन करते आये हैं तथा जनता को संबोधित किया है, यह पहली बार होगा कि इस बार यह कार्यक्रम जैप-वन ग्राउंड में होगा, जहां राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस का केन्द्र भी कोविड 19 ही होगा, क्योंकि इस समारोह में कोविड 19 के विरुद्ध संघर्ष कर रहे कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों, चिकित्सकों व कोविड संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति आमंत्रित किये जायेंगे। सुखदेव सिंह आज ही राज्य में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को लेकर बैठक कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि दस वर्ष से कम के बच्चे तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति समारोह में भाग न ले सकें, तथा आगंतुक मास्क व सामाजिक दूरी मानदंडों का पालन सुनिश्चित करें। समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था, इस प्रकार होगी कि कुर्सियों के बीच की दूरी कम से कम दो गज हो। समारोह स्थल पर डबल सीटर सोफा की इस बार व्यवस्था नहीं होगी।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि कोविड 19 महामारी को देखते हुए संबंधित पदाधिकारी मुख्य समारोह के पास सैनिटाइजेशन आदि की सही ढंग से व्यवस्था करें। मुख्य सचिव ने राज्य के सभी उपायुक्तों को कहा है कि सभी अपने जिले में अवस्थित हो कर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई व उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करना सुनिश्चित कराएं।