अब कल्पना सोरेन के चुनाव प्रचार में डाली गई बाधा, घाटशिला में उनकी हेलीकॉप्टर को उड़ने नहीं दिया गया, कल्पना ने जनता से की अपील कि वो इसका जवाब वोट के माध्यम से भाजपा का सफाया कर के दें
घाटशिला में अपने झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन के लिए चुनाव प्रचार करने आयी झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने आरोप लगाया कि उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोका जा रहा है। उनका कहना था कि उन्हें घाटशिला से जगन्नाथपुर, लातेहार और तोरपा को चुनाव प्रचार करने जाना था। लेकिन उनके हेलीकॉप्टर को उड़ने से रोक दिया गया। जिसके कारण उन्हें अपने चुनाव प्रचार में बाधा का सामना करना पड़ा।
कल्पना सोरेन ने कहा कि चुनाव प्रचार तो उनका अधिकार है। उस अधिकार को भी रोकने की कोशिश अगर भाजपा के इशारे पर किया जायेगा तो यह तो अनैतिक है। इस भाजपा की कुनीतियों के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। हम उनके आगे झूकनेवाले नहीं हैं। अगर वे सोचते हैं कि कल्पना सोरेन का चुनाव प्रचार रोक देने से वे झारखण्ड की सत्ता में आ जायेंगे तो वे भूल में हैं। राज्य की जनता सब देख रही है।
कल्पना सोरेन ने कहा कि एक तो वे समय के पूर्व चुनाव करवा रहे हैं। दूसरी की झामुमो द्वारा की जानेवाली चुनावी सभा में बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं। आखिर ये लोकतंत्र में हम जी रहे हैं या किसी ओर तंत्र में। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रपंच रुकने का नाम नहीं ले रहा। पहले तो हेमन्त सोरेनजी को जेल में इन्होंने डलवा दिया। अब चुनाव प्रचार पर रोक। आखिर ये सब क्या है?
कल्पना सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता को चाहिए कि भाजपा की इस कुनीति पर कड़ा प्रहार करते हुए इसका मुंहतोड़ जवाब दें, ये जो हर जगह झामुमो के चुनाव प्रचार पर बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। उसके आगे न तो झामुमो झूकेगी और न झामुमो के कार्यकर्ता। इनका यही कुकर्म झारखण्ड से इनका सफाया कर देगा और हमारी ताकत को और मजबूती देगा।