अपनी बात

इधर पत्रकार के अपहरणकर्ता कोयला तस्करों को धनबाद पुलिस बचाने में जी-जान से जुटी और उधर इनकी इन घिनौनी हरकतों से क्रुद्ध हो पत्रकारों व नागरिकों का हुजूम त्राहिमाम पदयात्रा के माध्यम से कतरास थाने को घेरा

ऐसी पुलिस को तो कहीं शर्म से डूब मरना चाहिए, जो भुक्तभोगियों को न्याय दिलाने के बजाय, अपराधियों और कोयला तस्करों को बचाने में लग जाये और उसकी हर प्रकार से कानूनी सुरक्षा देने के लिए युद्धस्तर पर लग जाये। पहले तो धनबाद की कतरास पुलिस ने पत्रकारों को कहा कि हमें सिर्फ दो दिनों को मोहलत दे दीजिये, फिलहाल हमलोग गणतंत्र दिवस की तैयारी में लगे हैं, जैसे ही उससे निबट जायेंगे, हम अपराधियों को जेल की सलाखों में डाल देंगे।

लेकिन गणतंत्र दिवस क्या, अब तो महात्मां गाधी का शहादत दिवस तक बीत गया, पूरे आठ दिन बीत गये, आज भी यू-ट्यूबर निकेश पांडे को दिन-दहाड़ें अपहरण करनेवाला अपराधी कोयला तस्कर खूलेआम छुट्टा घूम रहा हैं। लेकिन धनबाद पुलिस ऐसे अपराधियों को भला गिरफ्तार क्यों करें? वो तो उनकी सुरक्षा और जो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। उससे मुक्ति दिलाने में उन्हें लग गये।

जिसको देखते हुए धनबाद के कतरास में पत्रकारों, राजनीतिज्ञों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक बड़ा हुजूम त्राहिमाम पदयात्रा निकालकर कतरास पुलिस को एक प्रकार से संदेश दे दिया कि वे लोग इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डालने नहीं देंगे और धनबाद पुलिस की इस मुहिम के खिलाफ सड़क ही नहीं बल्कि जरुरत पड़ी तो रांची के सीएम आवास तक की दौड़ लगाने से नहीं हिचकेंगे।

कतरास पत्रकार क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने आज कतरास में त्राहिमाम पदयात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कतरास और राजगंज के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के कारण ही आज पत्रकारों को सड़कों पर उतरना पड़ा। इनकी भ्रष्ट आचरण की वजह से ही अपराधियों का इतना मनोबल बढ़ गया कि वे दिन दहाड़े पत्रकार को अपहरण करने पर उतारु हो गये।

सैकड़ो की संख्या में सूर्य मंदिर स्थित कतरास प्रेस क्लब कार्यालय से पत्रकारों व विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों का समूह  कतरास पुलिस व राजगंज पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पदयात्रा निकाला। इस दौरान त्राहिमाम पदयात्रा में शामिल लोग कतरास थाना प्रभारी मुर्दाबाद, राजगंज थाना प्रभारी मुर्दाबाद, कतरास-राजगंज थाना प्रभारी को निलंबित करो की नारेबाजी करते हुए कतरास थाना गेट पहुंच कर पुलिस से अविलंब हमलावरों व अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी करने की मांग की।

क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने अपने संबोधन के दौरान कतरास पुलिस की कार्य शैली पर जमकर जमकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ऐसी निकम्मी पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। पुलिस प्रशासन सचेत हो जाए वरना कतरास थाना गेट में तालाबंदी कर थाना का चाबी जनता को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलावरों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती है। तब तक पत्रकार चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

कल सभी पत्रकार जिला मुख्यालय के रणधीर वर्मा चौक में कतरास व राजगंज प्रभारी का पुतला दहन कर एकदिवसीय सांकेतिक धरना देंगे। उसके बाद एक फरवरी से कतरास थाना चौक पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। आंदोलन को धनबाद प्रेस क्लब, झरिया प्रेस क्लब, जेजे, आई एफ डब्ल्यू जे, पत्रकार संघ के अलावे भाजपा कतरास मंडल, जागो संगठन, जोगता नागरिक समिति, हिन्दुस्तान नागरिक गण, कतरास नागरिक समिति, झामुमो, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक समाजिक संगठन के लोगों ने भी खुलकर समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *