पलामू पुलिस की कार्रवाई: 900 बोतल अवैध नशीले सिरप की बरामदगी, अभियुक्त मो. नवाज अंसारी रंगेहाथों गिरफ्तार
पलामू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के करमा गांव में अवैध नशीले सिरप के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। दिनांक 30.11.2024 को सुबह करीब 5:00 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि करमा गांव स्थित मस्जिद के पास मो. नवाज अंसारी अपने घर से अवैध रूप से नशे के लिए प्रयोग किए जाने वाले सिरप की बिक्री कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक पलामू और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज (पांकी) को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज (पांकी) मनोज कुमार झा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने करमा गांव में मस्जिद के पास स्थित मो. नवाज अंसारी के घर पर छापा मारा। जिसमें छापेमारी के दौरान मो. नवाज अंसारी के घर से 100 मिलीलीटर के 900 सिरप की बोतलें बरामद की गई।
इस सिरप में कोडिन फास्फेट और ट्रिप्रोलिडिन हाइड्रोक्लोराइडयुक्त ओनेरेक्स सिरप शामिल है। इस छापेमारी के दौरान मो. नवाज अंसारी, पिता-आलम अंसारी, निवासी करमा, थाना लेस्लीगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही अभियुक्त के खिलाफ लेस्लीगंज थाना कांड संख्या 130/2024, दिनांक 30/11/2024, धारा 21(c)/22(c) एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस छापेमारी में मनोज कुमार झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लेस्लीगंज (पांकी), पु.अ.नि. राजू कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी, लेस्लीगंज, स.अ.नि. अजय कुमार, स.अ.नि. अरुण कुमार बाउरी, आरक्षक शक्ति कुमार सिंह, हरेन्द्र राम, देवबली सिंह, मदन कुमार सिंह, रंजीत कुमार साव आदि शामिल थे।