पलामू पुलिस ने रंगदारी और फायरिंग मामले में सुजीत सिन्हा गैंग के छः अपराधियों को हथियार समेत किया गिरफ्तार
पलामू जिले में क्रशर मालिकों को रंगदारी के लिए मिल रही धमकियों और 29 नवंबर की रात चैनपुर थाना अंतर्गत डोकरा-चांदो स्थित क्रशर पर हुई फायरिंग की घटना के सिलसिले में पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक पलामू द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा निरंतर आसूचना संकलन और छापामारी की जा रही थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक दिसंबर को पलामू के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि चैनपुर-सलतुआ रोड पर 5-6 व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए धरती अहरा के पास तीन मोटरसाइकिल पर सवार इन छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सुजीत सिन्हा गैंग के लिए काम करते हैं और करसो स्थित क्रशर मालिक द्वारा रंगदारी देने में देरी करने पर फायरिंग करने जा रहे थे। साथ ही, उन्होंने 29 नवंबर को डोकरा-चांदो क्रशर में फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनके पास से घटना में लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। इन अपराधियों से तीन देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा राउंड, तीन मोटरसाइकिल और सात स्क्रीन टच मोबाइल भी बरामद किये गये।
गिरफ्तार अपराधियों में अशफाक खान (25 वर्ष), शाहपुर, थाना चैनपुर, कुश कुमार यादव (21 वर्ष), खपरमंडा, थाना पांकी, दीपक कुमार भुईया (30 वर्ष), चापी कला, थाना पांकी, गुलशन कुमार विश्वकर्मा (22 वर्ष), पोची, थाना सतबरवा, आशिफ अहमद उर्फ राजा खान (22 वर्ष), गर्दा, थाना चैनपुर, फरहान कुरैशी उर्फ शैलू कुरैशी (24 वर्ष), कुरैशी मोहल्ला, थाना चैनपुर के नाम शामिल हैं।
इन सभी के विरुद्ध चैनपुर थाना कांड संख्या 246/2024, दिनांक 01.12.2024, धारा 25 (1-b)a, 26, 35 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में चैनपुर थाना के पुलिस निरीक्षक जीतराम महली, चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, चैनपुर थाना के पु. अ. नि. रंजीत कुमार, पु. अ. नि. अनिल विद्यार्थी, पु. अ. नि. राज कुमार मेहता, पु.अ. नि. छत्रधारी कुमार, स.अ.नि. रामचंद्र चौधरी, आरक्षी अनुराग सिंह, संतोष चौधरी, राकेश विश्वकर्मा, शैलेन्द्र कुमार, टाइगर मोबाइल आरक्षी रोहित कुमार, राकेश कुमार, संतन कुमार मेहता, सूर्यनाथ सिंह तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत आरक्षी राम नारायण विश्वकर्मा, रामजीत बासकी व प्रदीप कुमार राम शामिल थे।