अपराध

पलामू पुलिस को मिली सफलताः 652 जिंदा कारतूस के साथ टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य उपेन्द्र भुइयां केदल के जंगल में गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य उपेन्द्र भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से .315 एमएम के 652 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनांक 26 फरवरी को दोपहर 14:10 बजे सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य उपेन्द्र भुइयां ग्राम केदल के रास्ते से होकर अपने घर ग्राम नागद आने वाला है।

सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक, पलामू के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राकेश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने शाम 6:40 बजे ग्राम केदल के जंगल स्थित तिकीटा मोड़ पर घेराबंदी की। रात 7:05 बजे संदिग्ध व्यक्ति चादर ओढ़े हुए जंगल से गुजरता दिखा, जिसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह तेजी से भागने लगा। सशस्त्र बलों की मदद से उसे पकड़ लिया गया।

पूछताछ में उसने खुद को टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य बताया और यह भी स्वीकार किया कि उसने 652 जिंदा कारतूस कोहबरिया के जंगल में छिपा रखे हैं। पुलिस टीम ने उपेन्द्र भुइयां की निशानदेही पर जंगल में तलाशी ली, जहां एक चट्टान की खोह में पीले रंग के डालडा डिब्बे में .315 एमएम के 652 जिंदा कारतूस छिपाए मिले। इन कारतूसों के पेंदे पर PPU 30-06 SPRG अंकित था। पुलिस ने इन कारतूसों को जब्त कर लिया है।

उपेन्द्र भुइयां (उम्र 26 वर्ष) पिता का नाम: स्व. बाढ़ो भुइयां, पता: ग्राम छोटकी नागद, थाना मनातू, जिला पलामू का रहनेवाला है। इसे पकड़ने में मनोज कुमार झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लेस्लीगंज, सब इस्पेक्टर निर्मल उरांव, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर अनीश राज, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा (सभी मनातू थाना) की प्रमुख भूमिका रही।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त उपेन्द्र भुइयां के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, CLA एक्ट और UAPA एक्ट से संबंधित कुल 12 केस दर्ज हैं। इसके पास से बरामद जिंदा कारतूसों को लेकर स्थानीय पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में कारतूस कहां से आए और इन्हें किन आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाना था।