राजनीति

बिहार के जदयू विधायक एवं कशिश न्यूज के मालिक सुनील चौधरी के खिलाफ लोगों ने किया भूख हड़ताल

पूर्व में दिये गये सूचना के आधार पर झारखण्ड जदयू प्रदेश कार्यालय के समक्ष झलक संगम के अध्यक्ष राजेन्द्र कांत महतो के नेतृत्व में बिहार के बेनीपुर विधानसभा सीट के निर्वतमान जदयू विधायक एव कशिश न्यूज चैनल के मालिक सुनील चौधरी के खिलाफ कई लोगों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना दिया। इन सभी का आरोप था कि सुनील चौधरी ने सीएनटी-एसपीटी के अंतर्गत पड़नेवाली जमीन को अतिक्रमित कर सेल सिटी की स्थापना कर दी।

धरना देनेवालों की मांग थी कि पुनदाग मौजा के सीएनटी रैयत किसानों की जमीन की जो लूट हुई है, उसे पुनः लौटाया जाय, इसकी जांच कराई जाय, पुनदाग स्थित सेल सिटी का जो निर्माण सुनील चौधरी द्वारा कराया गया है, दरअसल वह रैयती जमीन है, जो मुंडा, उरांव, लोहरा, कुरमी/महतो के लोगों की जमीन है। इनका यह भी कहना था कि जो झारखण्ड में जमीन लूट का सिलसिला जारी है, उस पर तत्काल  अंकुश लगाई जाये।

राजेन्द्र कांत महतो का कहना था कि खाता 298, प्लाट न. 4967, कुल रकबा एक एकड़ 60 डिसमिल जमीन मध्ये 54 डिसमिल जो खतियानी है, राजकिशोर महतो उर्फ बिगलु महतो का है। उसे गलत दस्तावेज के तहत सुनील चौधरी और उनके रिश्तेदारों ने अपने हक में रजिस्ट्रेशन कराया तथा जमीन का म्यूटेशन करा लिया।

धऱना पर बैठे लोगों ने एक स्वर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनका वादा याद दिलाया कि वे राज्य में सीएनटी-एसपीटी को अक्षरशः लागू करने के पक्ष में रहे हैं। ऐसे में उनके ही पार्टी के विधायक सुनील चौधरी ने सीएनटी-एसपीटी को अंगूठा दिखाकर, करोड़ों की जमीन कैसे हथिया ली, वह भी तब जव उक्त जमीन को उनके पूर्वजों या उन्होंने बेची ही नहीं।