क्वारेन्टाइन के लिए खेलगांव में बनाये गये आइसोलेशन सेन्टर में रह रहे लोगों ने अव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई
कोरोना वायरस को लेकर रांची के होटवार में बनाये गये आइसोलेशन सेन्टर में रह रहे लोगों ने इस बात की शिकायत की है, वहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इससे संबंधित शिकायतों की दो विडियो आज सबेरे से विभिन्न वहाट्सएप्प ग्रुप में वायरल होनी शुरु हो गई।
विडियो में एक युवक स्पष्ट रुप से वहां के हालात के बारे में बता रहा है कि वहां गंदगी हैं, भोजन जो उपलब्ध कराये जा रहे हैं, वो खानेलायक नही है। बेसिन है, पर उसमें नल ही नहीं लगी है, पानी का अभाव है, शौचालयों में गंदगियां पसरी हुई हैं, ऐसे में कोरोना से कैसे लड़ाई लड़ी जायेगी?
एक विडियो में, युवक गुस्से में कह रहा है कि आधे घंटे के अंदर समस्या का निदान नहीं हुआ तो वह वहां से चल देगा। वह विडियो में कह रहा है कि यहां डाक्टर भी नहीं हैं, ऐसे में लोगों को सर्दी-खांसी हो रही हैं, उसकी दवा भी नहीं मिल पा रही, ऐसे में हमलोग क्या करें?
इधर इस घटना का विडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने राज्य सरकार व यहां के प्रशासनिक अधिकारियों से इस ओर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया है। ज्ञातव्य है कि फिलहाल 60 लोग इस आइसोलेशन सेन्टर में मौजूद है, जिनमें 53 रांची के हिंदपीढ़ी और सात अन्य जगहों से हैं।