अपराध

बंदगांव के जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पीएलएफआई का एरिया कमांडर रांडुग बोदरा मारा गया, उसके पास से दो पिस्तौल, चार जिन्दा कारतूस, लेवी रसीद समेत एक लाख बतीस हजार रुपये हुए बरामद

चाईबासा पुलिस का कहना है कि चाईबासा जिलान्तर्गत विश्वस्त सूत्रों से उसे यह सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पी०एल०एफ०आई० के एरिया कमांडर अपने 03-04 दस्ता सदस्यों के साथ चाईबासा जिला के टेबो थाना एवं बंदगाँव थाना के सीमावर्ती जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमणशील है एवं किसी विध्वसंक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। उक्त आसूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक विशेष अभियान दल का गठन कर दिनांक 29.11.2024 के अपराह्न से अभियान प्रारंभ किया गया।

अभियान के क्रम में आज दिनांक 30.11.2024 को समय लगभग 09.30 बजे पूर्वाहन में टेबो थाना एवं बंदगाँव थाना के सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम तोमरोम के जंगली/पहाड़ी क्षेत्र में रोरो नदी के किनारे प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पी०एल०एफ०आई० के उग्रवादियों की ओर से सुरक्षा बलों को देखकर गोलाबारी प्रारंभ कर दी गई। आत्मरक्षार्थ हेतु सुरक्षा बलों के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई।

सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख पी०एल०एफ०आई० दस्ता के सदस्य पहाड़ एवं घने जंगल का लाभ लेते हुए भाग खड़े हुए। मुठभेड़ उपरांत आस-पास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया, जिस दौरान 01 (एक) पी०एल०एफ०आई० के क्रियावादी का शव एवं हथियार, कारतूस एवं अन्य सामान बरामद की गई। उक्त शव की पहचान प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पी०एल०एफ०आई० के एरिया कमांडर रांडुग बोदरा उर्फ लम्बु उर्फ टीरा बोदरा, पिता-गोला बोदरा, सा०-जिकिलता थाना बंदगाँव, जिला-पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के रूप में की गई है। संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

उक्त उग्रवादी कई अपराधों में शामिल रहा हैं। साथ ही उसके खिलाफ कई थानों में अपराधिक मामले भी दर्ज हैं। सर्च के दौरान उसके पास से दो पिस्तौल, 7.65 एमएम का चार जिन्दा कारतूस, दो पीस खोखा, पीएलएफआई लेवी रसीद, सात पीस मोबाइल फोन, सिम कार्ड दस पीस, एक पिट्ठू बैग, मोटरसाइकिल की चाबी दो पीस और एक लाख बतीस हजार दो सौ चालीस रुपये बरामद किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *