PM मोदी ने दिया संकेत, अगला प्रहार जनसंख्या-विस्फोट पर, यानी अभी से सुधर जाइये
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लाल किले के प्राचीर से अपने भाषण के क्रम में एक तरह से इशारों-इशारों में कह दिया कि उनका अगला प्रहार जनसंख्या-विस्फोट पर ही होगा, इसलिए जो लोग अपनी आबादी बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान देते हैं और भारत के विकास पर ब्रेक लगाने के लिए ज्यादा दिमाग लगाते हैं, वो अभी से ही चेत जाये तो ज्यादा अच्छा रहेगा, क्योंकि आज के भाषण में पीएम मोदी ने बड़े ही सुंदर ढंग से जनसंख्या-विस्फोट का मुद्दा उठाया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ कहा कि भारत में एक ऐसा जागरुक वर्ग हैं, जो अपने ढंग से जनसंख्या को नियंत्रित कर, देश की एक बहुत बड़ी सेवा कर रहा हैं, हमें ऐसे लोगों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि यह भी अपने ढंग से देश की एक बहुत बड़ी सेवा है, आज अपने समाज में एक ऐसा जागरुक वर्ग आया है, जो एक बच्चे को जन्म देने के पूर्व वह उन सारी बातों पर चिन्तन करता है, कि आनेवाले बच्चे का भविष्य कैसा होगा?
उसका भविष्य कही प्रभावित न हो, इसके लिए वह प्लान बनाता हैं तब जाकर एक बच्चे को जन्म दे रहा हैं, जबकि कई लोग ऐसे हैं, जो इन चीजों पर ध्यान नहीं देते, इस कारण देश आनेवाले समय में एक बहुत बड़े खतरे की ओर बढ़ रहा हैं, और यह जनसंख्या विस्फोट के रुप में हमारे सामने आ रहा हैं, जरुरत है हमें इस ओर ध्यान देने की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह बात आज भारत की बहुत बड़ी आबादी को पसन्द आयी हैं, ऐसे भी हाल ही में भारतीय सांसदों का एक दल राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से मिलकर जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक कानून बनवाने पर विचार करने के लिए ज्ञापन दिया था, आनेवाले समय में 2021 भारत की जनसंख्या की गणना भी की जायेगी।
ऐसे में जब हम विकास की एक नई इमारत खड़ी करने में लगे हैं, वो विकास की इमारत जनसंख्या की भेंट न चढ़ जाये, इस पर विचार करना ही होगा, और जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से इस मुद्दे को उठाया, हमें लगता है कि देश में इस पर चर्चा तो जरुर ही शुरु हो जायेगी और इसका लाभ भी देश को मिलेगा।
ऐसे भी देश के कई इलाके ऐसे हैं जो जनसंख्या बढ़ोत्तरी के कारण ही खुद तबाह हो रहे हैं और देश को भी नरक बनाने में लगे हैं, अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मुद्दे को उठाया है तो इसका निश्चय ही लाभ देश को मिलेगा, ऐसा विश्वास जनता के मन में आज जरुर जगा होगा, क्योंकि तीन तलाक, धारा 370, चंद्रयान और पर्यटन पर नरेन्द्र मोदी का जो कार्य रहा हैं, वह अतुलनीय रहा, ऐसे में जनसंख्या विस्फोट पर उनका गया ध्यान जरुर ही भारत की जनसंख्या को नियंत्रित करने में अपनी विशेष भूमिका दिखायेगा।