PM नरेंद्र मोदी के रोड शो से रांची की जनता में गहराया आक्रोश, लोगों ने उठाए सवाल, आक्रोशित जनता ने पीएम मोदी और भाजपाइयों को चेताया, इस रोड शो से भाजपा को कुछ नहीं मिलनेवाला, लेने के देने पड़ सकते हैं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से कुछ ही देर के बाद रांची में रोड शो करनेवाले हैं। इस रोड शो से रांची की सारी जनता आक्रोशित हैं। आक्रोश का कारण उन्हें इस रोड शो से मिली परेशानी है। रांची का सारा समाज कह रहा है कि जब इस डिजिटल युग में प्रचार के अनेक साधन हमारे पास मौजूद हैं तो इस प्रकार के रोड शो से हमारी परेशानी बढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्या मिल रहा हैं। वे सोच रहे हैं कि इससे भाजपा का वोट बैंक बढ़ेगा। इससे वोट बैंक बढ़ेगा नहीं, बल्कि उलटा झामुमो में सारा वोट चला जायेगा। हम किसी नेता को अपनी परेशानी बढ़ाने का लाइसेंस नहीं दिये हैं। जैसा कि आज भाजपा के बड़े नेता उनकी परेशानी बढ़ाकर जीना दूभर कर दिये हैं।
कई लोग तो अपने फेसबुक पर लाइव दिखाकर जो उनकी परेशानी इस रोड शो से बढ़ी हैं। उसकी चर्चा कर रहे हैं और एक स्वर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो की आलोचना कर रहे हैं। कई तो यह भी कह रहे है कि जिस रातू रोड में केन्द्रीय राज्य मंत्री का आवास हो, जहां विधायक सीपी सिंह का आवास हो। जहां भाजपा के कई पूर्व महानगर अध्यक्षों का निवास हो, जो रातू रोड भाजपा का गढ़ रहा हो, वहां इस प्रकार का रोड शो का होना, सीधा बताता है कि भाजपा का जनाधार यहां खिसका है।
एक विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने अपने फेसबुक लाइव में साफ कहा कि वो पिछले एक घंटे से जाम में फंसा हुआ हैं और उसे यह समझ में नहीं आ रहा कि वो अपना घर कब पहुंचेगा, जबकि जहां वो फंसा हुआ हैं, वहां से उसके घर की दूरी मात्र दो से तीन किलोमीटर है। आश्चर्य है कि कई जगहों पर एंबुलेंस भी फंसे हुए दिखाई दिये। लेकिन इस चुनाव में अपनी गोटी फिट करनेवालों को किसी की मौत हो जाये। तो उन्हें क्या फर्क पड़ता है।
आश्चर्य इस बात की है कि प्रधानमंत्री का रोड शो रातू रोड में हैं और हिनू चौक से बिरसा चौक होते हुए रातू रोड तक रोड को ब्लॉक करके रख दिया गया है। जिन्हें हटिया स्टेशन से ट्रेनों को पकड़नी हैं। उनके लिए शामत आ गई हैं। सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी उन्हें पैदल भी स्टेशन की ओर जाने नहीं दे रहे हैं। पीएम मोदी की रोड शो से आदमी ही नहीं, बल्कि कई जानवर भी आज परेशान हो गये। जब कोई पशु रोड पर कहीं से पहुंचता तो सुरक्षाकर्मी उसे हटाने के लिए दौड़ पड़ते, जिसे देख वहां मौजूद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते।
धुर्वा में रहनेवाले एक पत्रकार जो पीएम मोदी का रोड शो कवर करने के लिए निकले हुए थे। उन्हें भी बिरसा चौक से आगे जाने नहीं दिया गया। यह कहकर कि जाने की अब मनाही है। वो पत्रकार अपना आईकार्ड व प्रशासन से मिले कार्ड को दिखाता रह गया। लेकिन उक्त पत्रकार को भी जाने की अनुमति नहीं मिली। रातू रोड के कई लोगों ने विद्रोही24 को बताया कि जो भाजपा के लोग भगवा रंग का चोला पहनकर जयश्रीराम, जयश्रीराम और पीएम मोदी, मोदी भज रहे हैं। उन्हें आम जनता की दिक्कतों का पता नहीं चल रहा। पता उस दिन चलेगा, जिस दिन चुनाव परिणाम आयेंगे। हमलोग आज हुई दिक्कत का तो 13 नवम्बर को बदला ले ही लेंगे, क्योंकि आज हमलोग खून के आंसू रो रहे हैं।
स्थिति आज ऐसी रही कि कर्फ्यू भी इनके रोड शो के आगे फेल हो गया। तीन घंटे से भी अधिक हो गये। रोड अभी भी जाम हैं। लोग किंकर्तव्यविमूढ़ हैं। वो समझ नहीं रहे कि ऐसे समय में क्या करें? एक ने कहा कि जब हमने ऐसे लोगों को ही चून लिया तो भोगना तो हमें ही पड़ेगा। लेकिन जब हमने गलती की हैं तो सुधारेंगे भी हम ही। इस बार ऐसे लोगों को सबक सिखायेंगे, जिन्होंने हमारी ट्रेनें छुड़वा दी। जिन्होंने हमारी परेशानी बढ़ाकर खून के आंसू रुलायें।