ग्राम बुधुआ स्थित विदेशी शराब दुकान से शराब व लॉकर में रखे रुपये की चोरी में पुलिस को मिली सफलता, पांच अपराधी गिरफ्तार
पलामू पुलिस के अनुसार उन्हें दिनांक 09 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बुधुआ स्थित विदेशी शराब दुकान (संख्या- 032 FLX, बुधुआ केशवाही) से शराब एवं लॉकर में रखे रुपये की चोरी अज्ञात 05 अपराधकर्मियों द्वारा की गई। इस संबंध में, आवेदक मोहन यादव (उम्र 35 वर्ष, पिता- जगदेव यादव, ग्राम- उपरैली खाड़ बैरिया, पोस्ट- सुदना, थाना- सदर मेदिनीनगर, जिला- पलामू) के आवेदन के आधार पर हुसैनाबाद थाना कांड संख्या- 12/25 दिनांक- 11.01.2025, धारा- 310(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत अज्ञात 05 अपराधकर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
घटना के उद्भेदन एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में शराब दुकान में कार्यरत सेल्समैन- रणधीर कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह से गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग शराब बिक्री के पश्चात एस.आई.एस. सिक्योरिटी में जमा राशि से कुछ पैसे निकालकर आपस में बांट लेते थे। इस कारण दुकान में करीब 45 लाख रुपये का घोटाला हुआ।
घटना से दो दिन पूर्व एक्साइज सुपरिंटेंडेंट ने ऑडिट की जानकारी दी, जिससे घबराकर इन लोगों ने 45 लाख रुपये के गबन को छिपाने के लिए चोरी की झूठी साजिश रची। इन लोगों ने पंकज सिंह और विपिन कुमार सिंह को भी शामिल कर चोरी का नाटक रचते हुए थाना में केस दर्ज कराया। घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा व अन्य सामग्री बरामद कर इन सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
छापेमारी दल में 1. एस. मोहम्मद याकूब, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद। 2. पु.नि. सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, हुसैनाबाद थाना। 3. पु.अ.नि. संजय कुमार यादव, हुसैनाबाद थाना। 4. पु.अ.नि. बबलु कुमार, प्रभारी, देवरी ओ.पी.। 5. पु.अ.नि. अफजल अंसारी, प्रभारी, हैदरनगर थाना। 6. पु.अ.नि. धर्मवीर कुमार यादव, लठेया पिकेट प्रभारी। 7. पु.अ.नि. अनंत कुमार सिंह, अनुसंधानकर्ता, हुसैनाबाद थाना। 8. स.अ.नि. कालिका राम, हुसैनाबाद थाना। 9. सशस्त्र बल, हुसैनाबाद थाना आदि शामिल थे।
अपराधियों के पास से निम्नलिखित सामग्रिया बरामद हुई। 1. शराब दुकान का लॉकर। 2. वोल्टास कंपनी के 03 टूटे ताले। 3. देशी कट्टा (01)। 4. ग्राइंडर (01)। 5. प्लायर (01)। 6. नकद रुपये: ₹62,600। 7. मोटरसाइकिल: (03)। इस कांड में गिरफ्तार अपराधियों के नाम व पूरा विवरण इस प्रकार है – 1. रणधीर कुमार सिंह (उम्र 39 वर्ष, निवासी- सबानो, थाना- हुसैनाबाद, जिला- पलामू), 2. विकास कुमार सिंह (उम्र 27 वर्ष, निवासी- महुअरी, थाना- हुसैनाबाद, जिला- पलामू, 3. अभय कु० सिंह, उम्र 30 वर्ष पे०- स्व० सुन्दर सिंह सा०- गम्हरिया थाना- एन०टी०पी०सी० खैरा जिला- औरंगाबाद (बिहार), 4. बिपिन कुमार सिंह उम्र 34 वर्ष पे०- स्व० विजय सिंह सा०- नदियाईन थाना- हुसैनाबाद जिला- पलामू एवं 5. पंकज कुमार सिंह उम्र 31 वर्ष पे0- अजय सिंह सा०- शिवपुर थाना- हुसैनाबाद जिला- पलामू।