अपराध

न्यूज 11 भारत के कार्यालय पहुंची रांची सुखदेवनगर थाने की पुलिस, संपादक अनूप सोनू समेत सभी आरोपियों को थमाई नोटिस, थाने आकर अपना पक्ष रखने को कहा

रांची के सुखदेवनगर थाने में दर्ज एक केस के मामले में सुखदेवनगर थाने की पुलिस आज न्यूज 11 भारत कार्यालय पहुंची और न्यूज 11 भारत के संपादक अनूप सोनू समेत सभी आरोपियों को 41ए का नोटिस थमाया, साथ ही इन आरोपियों को अपना पक्ष शीघ्र थाने में आकर रखने को कहा। बताया जाता है कि दिल्ली के एक कारोबारी ने पिछले दिनों सुखदेवनगर थाने में इन सभी के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

जिसमें उसने आरोप लगाया था कि न्यूज 11 भारत का मालिक अरुप चटर्जी, निदेशक बेबी चटर्जी, सीइओ रचना नायर, संपादक अनूप सोनू, टेक्निकल डिपार्टमेंट से जुड़ा अभिजीत, एकाउंटस डिपार्टमेंट का राकेश कुमार सिन्हा और एक संवाददाता के द्वारा उसकी कंपनी का करीब 20 लाख रुपये की सामग्री को छल पूर्वक जालसाजी के साथ ठग लिया गया। जब उक्त रकम की उसने मांग की, तब इन सब ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। कारोबारी का नाम हिमांशु मणि त्रिपाठी बताया जा रहा है। यह केस हाल ही में सुखदेव नगर थाने में 21 अक्टूबर को दर्ज किया गया था, जिसका केस नंबर 421/22  हैं।

बताया जा रहा है कि डीएसपी ने इस केस का सुपरविजन नोट निकाल दिया हैं तथा इस केस के जांच अधिकारी को निर्देश दिया है कि वो इस केस के आरोपियों से उनका पक्ष लेकर जांच में तेजी लायें, जिसको लेकर सुखदेवनगर थाने की पुलिस आज न्यूज 11 भारत कार्यालय पहुंची थी। जिस वजह से कुछ देर तक न्यूज 11 कार्यालय में गहमागहमी की स्थिति बनी रही।