अपराध

झारखण्ड सरकार ने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ को किया प्रतिबंधित

झारखण्ड सरकार ने राज्य के कुछ इलाकों में सक्रिय पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया नामक संगठन को सीएलए एक्ट 1908 की धारा 16 के तहत प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया है। इस संगठन को प्रतिबंधित करने के लिए पुलिस विभाग/गृह विभाग के प्रस्ताव पर विधि विभाग की सहमति प्राप्त होने के उपरांत यह कार्रवाई की गई है। पीएफआई संगठन फिलहाल पाकुड़ जिले में सर्वाधिक सक्रिय है।

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन की शुरुआत केरल राज्य से हुई हैं। इस संगठन के सदस्य अंदरुनी तौर पर आईएसआईएस से प्रभावित है। गृह विशेष विभाग की जांच में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन के कुछ सदस्य  गोपनीय तरीके से दक्षिण भारत के राज्यों से सीरिया भी जा चुके है और आईएसआईएस के लिए कार्य कर रहे हैं।