अपराध

धनबाद में भाजपा नेत्री रीता यादव की गुंडागर्दी के शिकार हुए प्रदीप कुमार गोपालका, बरवाअड्डा थाने में शिकायत दर्ज, गोपालका के जमीन पर बनी चहारदिवारी को रीता ने ढहवा दिया, दी धमकी

कुछ भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी से जो जहां हैं, वहीं परेशान हैं और आश्चर्य है कि इनकी गुंडागर्दी के शिकार सामान्य लोग बड़ी तेजी से हो रहे हैं। लेकिन इसका विरोध इनके कट्टर विरोधी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, मार्क्सवादी समन्वय समिति आदि दल  के नेता भी नहीं  करते, बल्कि इनकी गुंडागर्दी पर चुप्पी साध ले रहे हैं। जिससे इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है।

ताजा मामला धनबाद का है। जहां भारतीय जनता पार्टी की एक नेत्री ने प्रदीप कुमार गोपालका का जीना हराम कर दिया है। प्रदीप कुमार गोपालका ने उक्त नेत्री के खिलाफ धनबाद के बरवाअड्डा थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है। जिस भाजपा नेत्री के खिलाफ बरवाअड्डा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। उसका नाम रीता यादव है। जो धनबाद भाजपा जिला महानगर की मंत्री है।

लोग बताते हैं कि पूर्व में भी उसकी दबंगई से सभी परेशान थे। कभी धनबाद के ही जिला शिक्षा अधीक्षक भूत नाथ रजवार ने रीता यादव के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने व एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कराया था, जो आज भी चल रहा है। स्थानीय लोग बताते है कि रीता यादव की दबंगई से सभी परेशान है, इधर धनबाद भाजपा महानगर की नई टीम बनी है, उसमें इसे जिला मंत्री बनाया गया है, जिससे उसके हौसले और बुलंद हो गये हैं।

इसी के दबंगई के शिकार धनबाद के टेलीफोन एक्सचेंज रोड निवासी प्रदीप कुमार गोपालका ने बरवाअड्डा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की है कि उनके और उनके बेटों के नाम से गोविन्दपुर अंचल अंतर्गत भेलाटाड़, मौजा में खाता संख्या 33 प्लॉट संख्या 471 में 12 कट्टा जमीन जो उन्होंने नरेन्द्र कुमार कर्ण से 2018, 2019 और 2020 में खरीदा था, जिस जमीन पर चहारदिवारी भी उसी दौरान उन्होंने करवाई थी। उस चहारदिवारी को रीता यादव ने अपने ढेर सारे समर्थकों के साथ ढाह दी।

प्रदीप कुमार गोपालका ने अपने शिकायत पत्र में यह भी लिखा है कि वे जब अपनी ही जमीन पर निर्माण कार्य प्रारंभ किया तो कल यानी 30 अगस्त को रीता यादव ने दस-बारह महिलाओं के साथ आकर चहारदिवारी के अंदर घुसी और लात मारकर निर्माण कार्य दिवार को ढाह दिया। रीता यादव जो न्यू मुरलीनगर, पीएमसी राय, सरायढेला की निवासी है, उसने उस दौरान भद्दी-भद्दी गालियां भी दी और कहा कि धैया निवासी जितेन्द्र सिंह ने उसे भेजा है। उसका कहना है कि जमीन छोड़ दो या उनसे बात कर सलटाओ। आज दिवार गिराये है, आगे काम करोगे तो हम महिलाएं ऐसा केस करेंगे कि जेल में सड़ जाओगे।

प्रदीप कुमार गोपालका के कथनानुसार जितेन्द्र सिंह ने पहले भी उन्हें काम करने से रोका था। शिकायत पत्र में लिखा है कि जितेन्द्र सिंह प्रदीप कुमार गोपालका से दस लाख रुपये मांग रहा है, उसका कहना है कि दस लाख नहीं दोगे तो ऐसे ही परेशान करते रहेंगे। ज्यादा भाग दौड़ करोगे तो जान से हाथ भी धोना पड़ सकता है।

प्रदीप कुमार गोपालका के कथनानुसार गत 20 मार्च 2023 को भी थाना प्रभारी बरवाअड्डा को इस बात की सूचना दी गई थी। जिस आवेदन पर अंचलाधिकारी गोविन्दपुर ने भी 23 अगस्त 2023 को स्वीकार किया था कि उक्त जमीन पर मालिकाना हक उनका और उनके बेटों का हैं। ऐसे में जितेन्द्र सिंह द्वारा रंगदारी मांगने और रीता यादव द्वारा गैरकानूनी कार्य व झूठे मुकदमें में फंसा देने की धमकी की मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई करें, तथा उनके और उनके बेटों के जानमाल की सुरक्षा का प्रबंध करें, ताकि वे अपनी ही जमीन पर निर्माण कार्य शांति से करवा सकें।