एस एस+2 उच्च विद्यालय मांडू में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह, मैट्रिक और इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक लानेवाले हुए पुरस्कृत
रामगढ़ जिलांतर्गत एस एस+2 उच्च विद्यालय मांडू में आज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के 2023 में उत्तीर्ण मैट्रिक और इंटरमीडिएट कला, विज्ञान और वाणिज्य के मेधा क्रम में शीर्ष दस छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले हर विद्यार्थी को क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक उपास्थित रहे, बतौर मुख्य अतिथि संभाषण में उन्होंने बताया कि शिक्षक समाज के मेरुदंड हैं और ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों का सिर्फ मनोबल ही ऊंचा नहीं होता, बल्कि उनके आगे का मार्ग भी प्रशस्त होता है। उन्होंने पुरस्कृत बच्चों से अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा ताकि उनके मेहनत का फल समाज व देश को प्राप्त हो सकें।
विद्यालय की प्राचार्य डॉ विज्ञा पाठक ने कार्यक्रम के अंत में इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला, तथा उन सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को बेहतर करने में मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी विद्यालय के गौरव उस विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थी ही होते हैं, जब वे अपने लक्ष्य को हासिल करते हैं तब ऐसे समय में विद्यालय भी गौरवान्तित होता है, इसे वे न भूलें।