नक्सली संगठन टीएसपीसी से जुड़ा इनामी उग्रवादी जीबलाल यादव पलामू पुलिस के चंगुल में
पलामू पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नक्सली संगठनों के विरुद्ध पलामू परिक्षेत्र में विशेष लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार यानी दो अप्रैल को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के सक्रिय इनामी नक्सली जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव को पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार किया गया।
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी कमांडर शशिकांत अपने दस्ता सदस्यों के साथ नवाबाजार थाना अंतर्गत तुरीदाग पहाड़ के आसपास देखा गया है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राकेश सिंह, भा.पु.से. के नेतृत्व में नवाबाजार, छतरपुर एवं नौडिहा बाजार थानों की संयुक्त टीम गठित की गई।
छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वयं को टीएसपीसी कमांडर शशिकांत के दस्ते का सक्रिय सदस्य स्वीकार किया। गिरफ्तार जीबलाल यादव पर बिहार सरकार द्वारा ₹1,00,000/- (एक लाख रुपये) का इनाम घोषित था।
जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव, उम्र: 53 वर्ष, पिता -सरजू यादव, ग्राम-किशुनचक, थाना-भदवर, जिला-गया (बिहार), वर्तमान पता: ग्राम-हडही, थाना-भदवर, जिला-गया (बिहार) का रहनेवाला है। जिसके पास से टीएसपीसी संगठन का एक लिखित पर्चा, एक पॉकेट डायरी, जिसमें लेवी का हिसाब, विभिन्न व्यक्तियों के मोबाइल नंबर एवं संगठन से संबंधित अन्य विवरण दर्ज हैं, सैमसंग कंपनी का एक कीपैड मोबाइल फोन और एक एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
गिरफ्तार उग्रवादी जीबलाल यादव पूर्व में भी कई गंभीर अपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है। उसके विरुद्ध बिहार और झारखंड में हत्या, पुलिस पर हमला, जबरन वसूली, और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। पलामू पुलिस का कहना है कि वो उग्रवादियों के विरुद्ध सतत अभियान चला रही है और भविष्य में भी ऐसे अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।