राजनीति

रामेश्वर उरांव ने सदन में 1,16,418 करोड़ रुपये का बजट किया पेश, सभी को खुश करने की कोशिश, 2023-24 योजना क्रियान्वयन वर्ष घोषित

झारखण्ड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने आज विधानसभा में वर्ष 2023-24 का राजकीय बजट पेश करने के क्रम में इस वित्तीय वर्ष को योजना क्रियान्वयन वर्ष घोषित करते हुए सदन में 1,16,418 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। रामेश्वर उरांव ने सदन को बताया कि किसानों को सिंचाई का लाभ प्रदान करने के लिए पांच एकड़ से कम क्षेत्र वाले तालाबों का मशीन से गाद हटाने तथा डीप बोरिंग के लिए इस बार 500 करोड़ रुपये आवंटित किये गये है। 2023-24 में कृषि समृद्धि योजना लागू करने का भी प्रस्ताव है, जिसमें माइक्रोलिफ्ट इरिगेशन को कारगर बनाने में ध्यान दिया जायेगा।

रांची में मिल्क पाउडर प्लांट एवं मिल्क प्रोडक्ट प्लांट की स्थापना

इसी तरह फसल सुरक्षा कार्यक्रम, झारखण्ड राज्य मिलेट मिशन चालू  किया जायेगा। गिरिडीह, जमशेदपुर में नये डेयरी जबकि रांची में मिल्क पाउडर प्लांट एवं मिल्क प्रोडक्ट प्लांट की स्थापना की जायेगी। रामेश्वर उरांव के अनुसार दुग्ध उत्पादकों को इस वित्तीय वर्ष में तीन रुपये प्रति लीटर की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा।

आंगनवाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं के मासिक मानदेय में वृद्धि की घोषणा

ग्रामीण विकास के क्षेत्र में बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन नामक नई योजना लागू की जायेगी। जल संसाधन के क्षेत्र में इस वित्तीय वर्ष में पटमदा तथा पलामू मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजनाएं प्रस्तावित है। पंचायती राज के क्षेत्र में पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना एवं पंचायत ज्ञान केन्द्र प्रारंभ की जायेगी। महिलाओं के लिए महिला एवं किशोरी कल्याण योजना प्रांरभ की जायेगी।

आंगनवाड़ी चलो अभियान योजना की शुरुआत, 800 नये आंगनवाड़ी भवन के निर्माण की योजना, आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मासिक मानदेय में 500 तथा 250 रुपये की वृद्धि की घोषणा एवं सामूहिक बीमा योजना के साथ-आंगनवाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन देने की बात भी की गई है।

चाईबासा, दुमका तथा बोकारो में नेतरहाट की तर्ज पर आवासीय विद्यालय का निर्माण

शिक्षा के क्षेत्र में 4091 ग्राम पंचायतस्तरीय आदर्श विद्यालय पर कार्य, स्कूलों में बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय निर्माण पर जोर, चाईबासा, दुमका तथा बोकारो में नेतरहाट की तर्ज पर आवासीय विद्यालय का निर्माण, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग हेतु मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन एवं एकलव्य प्रशिक्षण योजना का क्रियान्वयन, इनोवेशेन कम स्टार्ट अप सेन्टर की स्थापना, खूंटी में नये राजकीय पोलिटेक्निक खोलने की घोषणा की बात कही गई है।

बोकारो एवं रांची में मेडिकल कॉलेज

स्वास्थ्य सेवा में बोकारो एवं रांची में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, पलामू, चाईबासा एवं दुमका में मनोचिकित्सा केन्द्र की स्थापना, पीपीपी मोड पर अल्कोहल दी एडिक्शन सेन्टर खोलने की घोषणा, चलन्त ग्राम क्लीनिक का संचालन एवं प्रबंधन की भी बात कही गई है।

आदिवासी युवाओं को मिलेंगे दुपहिये वाहन

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण के क्षेत्र में इस वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का विस्तारीकरण करते हुए दो लाख युवाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। आदिवासी छात्रों के लिए अत्याधुनिक निःशुल्क आवासन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, धनबाद, देवघर, बोकारो, चाईबासा आदि प्रमुख शहरों में चरणबद्ध तरीके से बहुमंजिला छात्रावास बनाये जायेंगे।

निःशुल्क भोजन, मॉडल लाइब्रेरी, पारंपरिक वाद्य यंत्रों की आपूर्ति, दोपहिया वाहन सुलभ कराने का भी प्रस्ताव है। इस वर्ष राज्य सरकार वैसे गांव जो जंगलों के बीचो-बीच स्थित हैं, उन्हें पक्के सड़कों से जोड़ने का काम करेगी।

नेतरहाट टूरिस्ट डेवलेपमेन्ट ऑथोरिटी बनाने का प्रस्ताव

रामेश्वर उरांव ने सदन में कहा कि 2023-24 में दुमका तथा बोकारो हवाई अड्डों से उड़ान प्रारंभ करने का प्रस्ताव है। इस वित्तीय वर्ष में आम जनता के लिए भी एयर एंबुलेन्स सेवा प्रांरभ की जायेगी। नेतरहाट को एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए नेतरहाट टूरिस्ट डेवलेपमेन्ट ऑथोरिटी बनाने का प्रस्ताव, खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए ग्रासरुट ट्रेनिंग सेन्टर एवं सिदो-कानु युवा क्लब स्थापित किये जायेंगे।