राजनीति

आदिवासियों द्वारा सिरमटोली सरना स्थल मुद्दे पर आज किये गये आंदोलन का मुद्दा रामेश्वर उरांव ने सदन में उठाया और कहा अबुआ सरकार के समय में आदिवासियों के उपर जुल्म आदिवासी समाज नहीं करेगा बर्दाश्त

विधानसभा के बजट सत्र का नौंवां दिन जैसे ही छः मिनट विलम्ब से शुरू हुआ। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर उरांव ने विधानसभा जानेवाली मार्ग पर मानवशृंखला बनाकर खड़ी आदिवासी महिलाओं व पुरुषों का मामला सदन में उठाया। रामेश्वर उरांव ने कहा कि अबुआ सरकार के समय में अगर आदिवासियों के साथ ये सब हो, उन्हें आंदोलन करने पर उतर जाना पड़े, तो ये आदिवासी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।

रामेश्वर उरांव ने कहा कि ये पूरा आदिवासी समाज और रांची के लोग जानते हैं कि रांची में कहीं से भी सरना का जुलूस निकलता हैं तो वो सिरम टोली आकर ही समाप्त होता है। ऐसे में सिरम टोली स्थित सरना स्थल पर संकट आये। इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है। रामेश्वर उरांव सदन में सूचना के तौर पर इस मुद्दे को उठा रहे थे। ज्ञातव्य है कि आज सुबह से ही विधानसभा जानेवाली मार्ग पर बड़ी संख्या में आदिवासी महिला-पुरुष सड़कों पर हाथों में तख्तियां लेकर खड़े थे।

जिस पर नाना प्रकार के सलोगन लिखे थे। उन सलोगनों में लिखा था कि – सिरमटोली केन्द्रीय सरना स्थल के विरोधी होश में आओ, होश में आओ। इनका कहना था कि सड़क निर्माण तथा वहां बन रहे ओवरव्रिज/फ्लाईओवर के निर्माण के कारण सरना स्थल पर संकट उत्पन्न हो गया है।

रामेश्वर उरांव द्वारा सदन में इस सवाल को उठाने के बाद, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि उन्होंने भी देखा कि बड़ी सख्या में आदिवासी महिला व पुरुष विधानसभा जानेवाली मार्गों पर अपनी मांगों को लेकर खड़े थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र चल रहा है, विधानसभाध्यक्ष नियमन दें कि वर्तमान में जो वहां कार्य चल रहा है, उसे तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाये, तथा वहां के स्थल को दिखलवा लिया जाये और जैसा विकल्प सूझें, वैसा काम कराने की बात हो, तो ठीक रहेगा, ताकि सरहुल पर्व नजदीक आ रहा हैं। आदिवासी भाइयों-बहनों को उनका ये पर्व मनाने में कोई दिक्कत न हो।

इधर सूचना पर ही भाजपा नेता नवीन जायसवाल ने चान्हों में एक साधु की हत्या का मामला सदन में उठाया। जिसको लेकर खुब हो-हंगामा हुआ। जिस पर वित्त मंत्री ने कहा कि इस मामले में चार अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं, जबकि दो फरार बताये जा रहे हैं। किसी अपराधी को इस मुद्दे पर बख्शा नहीं जायेगा, उनलोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।