पांच कुरान बांटने के आदेश से खफा, रांची बार एसोसिएशन मनीष कुमार सिंह की कोर्ट का करेगा बहिष्कार
रांची जिला बार एसोसिएशन ने एक मीटिंग कर आज इस बात का ऐलान किया कि एसोसिएशन मनीष कुमार सिंह के कोर्ट का तब तक बहिष्कार करेगा, जब तक इनका तबादला नहीं हो जाता। रांची जिला बार एसोशिएशन के सचिव कुंदन प्रकाशन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि रांची जिला बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि मनीष कुमार सिंह के कोर्ट का बहिष्कार किया जायेगा, तथा उनके कोर्ट में कोई भी न्यायिक कार्य नहीं होंगे।
कुंदन प्रकाशन ने कहा कि यह बहिष्कार तब तक जारी रहेगा, जब तक उनका तबादला नहीं हो जाता। उन्होंने कहा रांची जिला बार एसोसिएशन को जेसी साहब ने 48 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, फिर भी अभी से ही मनीष कुमार सिंह के कोर्ट का बहिष्कार प्रारम्भ हो गया।
कुंदन प्रकाशन ने संवाददाताओं से कहा कि ऋचा भारती मामले में जिस प्रकार न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने पांच कुरान बांटने की शर्त लगाई, उससे सामाजिक समरसता भंग हो गया, देश में जो हालात है, इस आदेश ने और भड़काने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि अगर उनको पालिटिक्स में इतनी ही रुचि है तो उन्हें इस्तीफा देकर कोई पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन कर लेनी चाहिए, क्योंकि जिस प्रकार का आदेश उन्होंने दिया है, उसकी जितनी निन्दा की जाय कम है। बताया जाता है कि न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह के इस फैसले से अधिवक्ताओं में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है।