रांची प्रेस क्लब ने विद्रोही24 के संचालक कृष्ण बिहारी मिश्र के खिलाफ लालपुर थाने में दर्ज कराई शिकायत
रांची प्रेस क्लब ने विद्रोही24 के संचालक कृष्ण बिहारी मिश्र के खिलाफ रांची के लालपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है, तथा इसकी जानकारी सोशल साइट के माध्यम से सभी को उपलब्ध करा दी। अभी तक की जो जानकारी है, सोशल साइट पर दिये गये इस सूचना को 50 लोगों ने लाइक किया है।
लाइक करनेवालों में धीर-गंभीर छायाकार विनय कुमार मुर्मू के नाम भी शामिल है, जबकि 25 कमेन्टस में दो ही कमेन्टस ऐसे हैं जो रांची प्रेस क्लब के इस कार्य के विरोध में तथा 23 इनके पक्ष में हैं, यानी कृष्ण बिहारी मिश्र के विरोधियों की संख्या इतनी अधिक है, कि कृष्ण बिहारी मिश्र चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते।
सोशल साइट में रांची प्रेस क्लब के एक अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जो लोगों के सामने प्रस्तुत किया है, वह इस प्रकार है, वह मैं अक्षरशः आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं, आप उसे ध्यान से पढ़ें – “अवैध रुप से संचालित न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से पत्रकारों को अपमानित और रांची प्रेस क्लब को बदनाम करने के खिलाफ पोर्टल के संचालक कृष्ण बिहारी मिश्र के खिलाफ रांची प्रेस क्लब ने आज शिकायत दर्ज कराया है l
लालपुर थाना में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के इस संकट की घड़ी में द रांची प्रेस क्लब यथासंभव असहाय, गरीब, जरूरतमंद और पत्रकारों को सहयोग करने का काम कर रही है l इसी क्रम में पत्रकारों के बीच मास्क, सैनिटाइजर एवं भोजन का वितरण हो या फिर जरुरतमंद एवं असहाय लोगों को अनाज देने का कार्य हो l इस क्लब का उद्देश्य रहा है कि यथासंभव जरुरतमंद लोगों को सहयोग किया जाए और वह काम प्रेस क्लब के द्वारा लगातार किया जाता है l
न्यूज़ पोर्टल विद्रोही.24 के संचालक कृष्ण बिहारी मिश्र द्वारा अपने न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर प्रेस क्लब और इसके पदाधिकारियों का मानहानि किया जा रहा हैl जोखिम उठा कर पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब में गत दिनों निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई थी। साथ ही राजधानी के कई अत्यंत निर्धन परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया था।
खाद्यान्न और भोजन वितरण की तस्वीरों को प्रेस क्लब को बदनाम करने की नीयत से कृष्ण बिहारी मिश्र ने अपने न्यूज़ पोर्टल विद्रोही.24 (जिसका लाइसेंस भी नहीं है) के द्वारा पोर्टल में और अपने फ़ेसबुक पोस्ट में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर ख़बर प्रकाशित की गयीl कृष्ण बिहारी मिश्र द्वारा समाचार के प्रकाशन से न केवल पत्रकारों की छवि धूमिल हुई है, बल्कि उन्होंने मानवता का भी अपमान किया है।
पुलिस में दर्ज शिकायत में अवैध रुप से चलाए जा रहे न्यूज़ पोर्टल में भ्रामक खबरों के प्रकाशन, बिना सहमति के सम्मानित पत्रकारों की तस्वीरें, आपत्तिजनक भाषा के साथ पोर्टल में और फ़ेसबुक में प्रकाशन करने, न्यूज़ पोर्टल और फ़ेसबुक के माध्यम से रांची प्रेस क्लब के खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग कर मान मर्दन करने, प्रेस क्लब को सहयोग कर रही संस्थाओं के उपर न्यूज़ पोर्टल और फ़ेसबुक के माध्यम से निराधार और अपमान जनक टिप्पणी करने तथा बिना किसी वैध प्रमाण पत्रों के न्यूज़ पोर्टल का संचालन करने आदि मामलों की जांच कर कृष्ण बिहारी मिश्र और उसके न्यूज़ पोर्टल विद्रोही.24 के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है l”