अपनी बात

राष्ट्रीय युवा शक्ति ने गलवान घाटी में शहीद हुए सभी 21 शहीदों को रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर दी श्रद्धांजलि

आज 15 जून दिन बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से गलवान घाटी में अपनी मातृभूमि की रक्षा में शहीद हुए वीर भारतीय सैनिकों की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पाजंलि देकर एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। ज्ञातव्य है कि आज ही के दिन चीनी सैनिकों ने बिहार रेजिमेंट के जवानों पर चुपके से हमला कर दिया था। जिस हमले में चीनी सैनिकों को करारा जवाब देने के क्रम में करीब 21 भारतीय जवान वीरगति को प्राप्त हो गये थे।

उस घटना में ही कर्नल संतोष बाबू ,झारखंड के गणेश हांसदा एवं कुंदन कुमार ओझा भी वीरगति प्राप्त किए थे l आज के दिन को भुला जाना बहुत ही दुखद हैं। राष्ट्रीय युवा शक्ति के सदस्यों ने सभी से अपील की कि वे ऐसी घटना को कभी ना भूलें, क्योंकि ऐसे शहीदों की वीरता को भूलना बहुत ही दुखद है, क्योंकि आज भी विपरीत परिस्थितियों में हमारे देश के जवान देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने को तैयार रहते हैं।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव, दिलीप गुप्ता, सावन लिंडा, नितेश वर्मा, उमेश साहू, मिथिलेश सिंह, रोहित यादव, निखिल गुप्ता, किरण कुमारी, प्रीति सिन्हा जयसवाल, सुनील साहू, राहुल गुप्ता, बबलू साहू, रवि शर्मा, अजीत गुप्ता, विकास साहू, विक्की कच्छप, मानस कुमार, विकास चौधरी, अमन अभिनव, शहीद बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए l