राजनीति

हेमन्त सोरेन का आर्यभट्ट प्रेक्षागृह से तस्वीर हटाया जाना केवल मुख्यमंत्री का ही नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज का अपमान, हम बर्दाश्त नहीं करेंगेः झामुमो

रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट प्रेक्षागृह से रविवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की तस्वीर हटाये जाने को लेकर झामुमो ने कड़ा ऐतराज जताया है। झामुमो के केन्द्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा है कि इस मामले को लेकर उनकी पार्टी चुप नहीं बैठनेवाली, यह सिर्फ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का नहीं बल्कि पूरे आदिवासी समाज का अपमान है।

विनोद पांडेय ने यह भी कहा कि ये किसी राज्य के लिए बेहतर संकेत नहीं है। किसी के इशारे पर चाहे वो राज्यपाल हो या मुख्यमंत्री उनकी तस्वीर को हटाने वालों पर निश्चित रुप से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिसके आदेश या निर्देश पर तस्वीर को हटाया गया है, वे क्षमायोग्य नहीं हैं।

विनोद पांडेय का कहना है कि जहां मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी थी, उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को भी शामिल होना था, पर मुख्यमंत्री के जाने के पूर्व ही उनकी तस्वीर को वहां से हटा दी गई। यह बहुत बड़ी साजिश है। चाहे वो किसी के इशारे पर हुआ हो। वो राजभवन के इशारे पर हुआ हो या रांची विश्वविद्यालय के, जो लोग दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होनी ही चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह राजभवन सरकार और झामुमो और यहां के लोगों के प्रति रवैया अपना रहा है, दरअसल यह सिर्फ मुखिया का सवाल नहीं, बल्कि आदिवासी समाज पर हमला है, और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। झामुमो अब चुपचाप बैठनेवाला नहीं, जल्द ही इसका पर्दाफाश करेगा।