अपराध

पुलिस जन सहयोग समिति में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को सदस्य नहीं बनाने को लेकर RTI कार्यकर्ता महेश ने SSP धनबाद को लिखा पत्र

पुलिस जन सहयोग समिति में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को सदस्य नहीं बनाने के संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता महेश कुमार ने वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को पत्र लिखा है। महेश ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि आम जनता की समस्याओं का समाधान करने हेतु धनबाद जिला के अन्तर्गत समस्त थानों/ओ०पी० में पुलिस जन सहयोग समिति का गठन होने वाला है।

इस संबंध में उसका कहना है कि पुलिस जन सहयोग समिति में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति नहीं हो एवं आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा भी नहीं हो, जो व्यक्ति जनहित एवम समाज हित के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहें है तथा शिक्षित हो, साथ ही जिनका समाज के प्रति विशेष प्रकार का लगाव रहा हो, वैसे व्यक्ति को पुलिस जन सहयोग समिति का सदस्य बनाया जाय।

महेश ने एसएसपी को यह भी लिखा है कि जो पिछले 10 वर्षो से अधिक पुलिस जनसहयोग समिति में उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सदस्य के रुप में नामित हैं वैसे व्यक्ति को पुलिस जनसहयोग समिति में नहीं रखा जाय, इसमें नये व योग्य लोगों को शामिल किया जाय, जिससे पुलिस जनसहयोग समिति का असली लाभ आम जन को मिल सके।