राजनीति

सैनिक संस्था ने अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस पर उन्हें किया याद, उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

शहादत दिवस पर सैनिक संस्था रांची महानगर के तत्वावधान में रातू रोड देवी मंडप रोड हेसल सरोवरनगर में वीर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी को याद कर उनके चित्र पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था युवा कमांड के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार पुटू ने तिलक, माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपस्थित सभी लोगों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित किया। मनोज कुमार पुटू ने वीर शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश के प्रति उनके त्याग ,संघर्ष, समर्पण एवं बलिदान की गाथा उपस्थित युवा वर्ग एवं बच्चों को बताई।

उन्होंने कहा कि आज के युवा शहीदों को भूलते जा रहे हैं। ऐसे में आवश्यक है कि उनमें संस्कार एवं देश के प्रति निष्ठा एवं अपने महापुरुषों के प्रति श्रद्धा शुरू से ही विकसित की जाए। प्रारंभ से ही अपने महापुरुषों एवं शहीदों की जीवनी पढ़ाई जाए। ताकि उनके ह्रदय में उनके प्रति आदर श्रद्धा रहे। देश को आगे ले जाने में युवा शक्ति का विशेष योगदान होता है क्योंकि आज की युवा शक्ति कल की राष्ट्र शक्ति है। जो युवा अपने देश को अपने शहीदों को अपने महापुरुषों को जानेगें उनके ह्रदय में सदा ही देश भक्ति की भावना गोते लगाते रहेंगी एवं वही सच्ची निष्ठा के साथ राष्ट्र की सेवा करेंगे और देश के उत्थान में अपना विशेष योगदान देंगे।

वहां उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से देश भक्ति गीत गाये और जय हिंद, वन्दे मातरम, भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहें के जयकारे लगाए। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व सैनिक रामजी प्रसाद, ऋषभ कुमार, आयुष कुमार, मुन्ना कुमार, आयुष कुमार अग्रवाल, कृष कुमार, राजू कुमार सिंह, सत्यम कुमार, प्रेरणा कुमारी, आयुषी कुमारी, खुशी कुमारी, अनुषा कर्ण, ममता कुमारी, वैष्णवी कुमारी, अन्वी कुमारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।