अपनी बात

सरयू का दावा – ईडी हेमन्त सरकार की मंजिल तक पहुंचने के लिए जितने रास्ते तलाशती है, सभी रघुवर सरकार के हवा महल तक पहुंच जाते हैं

निर्दलीय विधायक सरयू राय के ऐसे तो कई ट्विटों ने भाजपा के बड़े-बड़े स्थानीय प्रादेशिक व केन्द्रीय नेताओं की नींद उड़ा दी हैं, लेकिन पिछले कुछ घंटों में सरयू राय के आये दो टिव्टों ने ईडी के भी होश ठिकाने लगा दिये हैं। सबसे पहले पहला ट्विट देखिये…

“देवघर के हंसा गार्डेन रिसॉर्ट में 30 नवम्बर 2020 को जमशेदपुर से सप्रेम गई बारात की मांगलिक तस्वीर से प्याला में तूफान आ गया। प्रबुध्द समाज जानना चाहेगा कि शादी में इवेंट मैनेजर मुंबई की पूर्णिमा को भुगतान किसने किया? वर पक्ष, बंधु पक्ष या खुशी से नाचनेवाले ने? चेक से या नगद?” और अब दूसरा टिव्ट…

“ईडी असमंजस में है। हेमन्त सरकार की मंजिल तक पहुंचने के लिए जितने रास्ते तलाशती है, सभी रघुवर सरकार के हवा महल तक पहुंच जाते हैं। दिल्ली से पैनी नजर रख रहे ईडी के दिमागी लाल सप्रेम बाई-पास की तलाश में है, पर ‘जहां जाइयेगा हमें पाइयेगा’ से परेशान है।”

सरयू राय के इस दोनों टिव्टों में दम है। केन्द्र व स्थानीय नेताओं ने ऐसा प्लान बना दिया था कि हेमन्त सरकार अब गई कि तब गई, लेकिन हेमन्त सरकार को गिराने के चक्कर में इस्तेमाल ईडी असमंजस में तो हैं ही कि अब करें तो क्या करें, क्योंकि अब वो जो भी कदम उठा रही हैं, वो कदम सीधे भाजपाइयों के दरवाजें तक ही पहुंच रहे हैं, तो क्या ऐसे में ईडी वहां भी कदम रखेगी, जिसका इशारा टिव्ट के माध्यम से सरयू राय ने कर दी। सरयू राय ने तो ईडी और उसका इस्तेमाल कर रहे महान लोगों को साफ-साफ कह दिया कि “जहां जाइयेगा हमें पाइयेगा।”